Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 22, 2021

श्मशान घाट मार्ग की मरम्मत करवाने की अपील - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

पौनी। पंचयात डडोया के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को तहसीलदार से मुलाकात कर श्मशानघाट जाने वाले मार्ग की दशा को सुधारने की मांग उठाई है।
विज्ञापन

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अनदेखी के कारण श्मशान घाट जाने वाला मार्ग काफी बदहाल हो गया है। अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में मार्ग और ज्यादा खराब हो जाता है। पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। मार्ग को जब भी बनाने की कोशिश की जाती है तो आसपास रहने वाले कुछ लोग काम को बंद करवा देते हैं और जमीन पर मालिकाना हक जताते हैं। तहसीलदार से मांग की गई कि वह दौरा कर स्थिति का जायजा लें और मार्ग की हालते सुधारने में मदद करें।
इस मौके पर सरपंच सुषमा कुमार, पंच गीता देवी, पंच राकेश कुमार, लंबरदार नारायण शर्मा, बिहारी लाल, सुदेश कुमार, परवेश शर्मा, विशन दास, प्रवक्ता मदन लाल बिल्ला पूर्व चेयरमैन दया राम, हरबंस लाल, अशोक कुमार और काली दास मौजूद रहे। तहसीलदार ने जल्द ही दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद समस्या के निदान का प्रयास किया जाएगा।

Adblock test (Why?)


श्मशान घाट मार्ग की मरम्मत करवाने की अपील - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...