Rechercher dans ce blog

Sunday, September 12, 2021

बाणाधार चिल्हाड़ मार्ग संकरा होने से क्षेत्रवासी परेशान - Hindustan हिंदी

पीएमजीएसवाई की अनदेखी के चलते बाणाधार चिल्हाड़ मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है। मार्ग पर बरसात के दौरान आया मलबा न हटाये जाने से मार्ग संकरा हो गया है। इससे क्षेत्रवासियों के साथ राहगीरों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

स्थानीय निवासी पूर्व प्रधान ह्रदय सिंह, परसराम बिजल्वाण, जयदत्त बिजल्वाण, श्याम सिंह, बहादुर सिंह, सैन सिंह, लच्छीराम, रतियानंद, भोपाल सिंह आदि ने बताया कि करीब आठ किमी लंबा बाणाधार चिल्हाड़ मार्ग विभागीय अनदेखी के चलते खस्ताहाल बना हुआ है। मार्ग पर जगह-जगह गिरे मलबे और बोल्डर पत्थरों के चलते अधिकांश स्थानों पर मार्ग संकरा बना हुआ है। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। बताया कि इस सम्बंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनवाई न होने से क्षेत्रवासी निराश हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों का ध्यान मार्ग की बदहाली पर खींचते हुए जल्द मार्ग के सुधारीकरण की गुहार लगाई है। उधर, अधिशासी अभियंता आरके टम्टा ने बताया कि जेई से रिपोर्ट लेकर तत्वरित कार्रवाही की जाएगी।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


बाणाधार चिल्हाड़ मार्ग संकरा होने से क्षेत्रवासी परेशान - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...