Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 15, 2021

पुलिया निर्माण पूरा, संपर्क मार्ग अधूरा - Hindustan हिंदी

सादुल्लाहनगर। संवाददाता

नहर माईनर का एप्रोच मार्ग न बनने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था पुलिया निर्माण कर चली गई, लेकिन एप्रोच मार्ग नहीं बनाया। जिस कारण पुलिया निष्प्रयोज्य साबित हो रही है।

विकासखंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत मानीगढ़ा-भिरवा में सरयू नहर खंड दो के इटवा रजवहा नहर के रामगढ़ माईनर पर पुलिया निर्माण कर कार्यदायी संस्था चली गई। पार करने के लिए एप्रोच मार्ग न बनने से पुलिया निष्प्रयोज्य साबित हो रही है। राकेश कुमार, हगनू, अनिल तिवारी, रिंकू, राजन, कलामुद्दीन, हद्दीस, मनीष, महफूज व महमूदुल आदि ग्रामीणों ने बताया कि लौकिया सम्पर्क मार्ग से गोपलापुर पक्की को जोड़ने वाली व घोरीपुर जाने वाली सड़क को काटने वाले माईनर पर पुलिया निर्माण तो कराया गया, लेकिन एप्रोच मार्ग न बनने से आवागमन बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से होकर भगड़वा, गोपलापुर, देवरिया इनायत, रामपुरग्रिंट, घोरीपुर, भिरवा, मानीगढ़ा व मौहरवा आदि गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होता है। एप्रोच मार्ग न बनने से वर्षा के दौरान आवागमन बाधित हो जाता है। ग्रामीणों ने रामगढ़ माईनर पुलिया के एप्रोच मार्ग निर्माण की मांग की है।

Adblock test (Why?)


पुलिया निर्माण पूरा, संपर्क मार्ग अधूरा - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...