Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 15, 2021

तेलपुरा-भाऊवाला मार्ग पर गिरा पेड़ - Hindustan हिंदी

सेलाकुई। संवाददाता

तेलपुरा-भाऊवाला मार्ग पर बुधवार देर सायं एक पेड़ अचानक बीच सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि आस पास वाहनों के साथ ही पैदल राहगीर नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। ग्रामीणों का कहना है मार्ग किनारे खोखले हो चुके पेड़ों के पातन की मांग वन विभाग से कई बार की जा चुकी है।

ग्रामीण सुखदेव सिंह फर्सवाण, हरीश चौहान, राजू थापा, नारायण सिंह फर्सवाण, बासुदेव फर्सवाण ने बताया कि बुधवार सायं छह बजे तेलपुरा-भाऊवाला मार्ग पर आवासीय बस्ती के समीप एक बड़ा पेड़ अचानक उखड़कर गिर गया। पेड़ गिरने से शाम के समय यहां यातायात प्रभावित रहा। मार्ग तेलपुरा गांव को सेलाकुई और भाऊवाला कस्बे से जोड़ता है। जिसके चलते इस मार्ग पर शाम के समय यातायात भी अधिक रहता है। बताया कि पेड़ गिरने की सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने ही पेड़ को सड़क से हटाने के लिए मशक्कत शुरू की। कहा कि पूरे मार्ग पर तीन दर्जन से अधिक पेड़ गिरासू हालत में हैं, जसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। बावजूद इसके वन विभाग इन पेड़ों का पातन नहीं कर रहा है, जिससे इस मार्ग पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उधर, वन क्षेत्राधिकारी विनोद रावत ने बताया कि क्षेत्र में खतरा बन चुके पेड़ों के पातन के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Adblock test (Why?)


तेलपुरा-भाऊवाला मार्ग पर गिरा पेड़ - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...