Rechercher dans ce blog

Saturday, September 4, 2021

तीन दर्जन से अधिक मुख्य मार्ग जलमग्न, आवागमन प्रभावित - Hindustan हिंदी

दुबारी। हिन्दुस्तान संवाद

घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से तटवर्ती क्षेत्र की समस्या और गहरा गई है। बाढ़ क्षेत्र के एरिया में शनिवार को सुबह से ही गजियापुर बगही से चौहानपुर गाँव तक जाने वाली लिंक चक रोड के ऊपर से घाघरा नदी का पानी दूसरे तरफ गिरने लगा। जिसके कारण चार गाँव तिघरा, भेड़ कुल, चौहानपुर, गजियापुर आदि गाँव के किसानों का लगभग सैकड़ों एकड़ धान की फसल शाम तक डूब गयी और घाघरा नदी के लगातार जलस्तर बढ़ने से पचासों गाँव टापू में तब्दील हो गये हैं। तीन दर्जन से ज्यादा मुख्य मार्ग या संपर्क मार्ग जलमग्न हो गये हैं। उधर घाघरा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने से परसिया जयराम गिरि, हाहा नाला रेगुलेटर मीटर पर जलस्तर 66.72 तक पहुँचा, जबकि खतरा निशान 66.31 है। घाघरा नदी से मुख्य मार्ग जलमग्न हुआ है जिसमें गजियापुर से अहिरुपुर, गजियापुर से मर्यादपुर, दुबारी से बिंटोलिया मार्ग, गोबरही से बईरकंटा मार्ग, नरहाघाट से सुग्गीचौरी तक का मार्ग, गजियापुर मार्ग आदि मार्ग मुख्य रूप से हैं।

बाढ़ से घिरे विद्यालय : दुबारी। घाघरा नदी के जलस्तर बढ़ने से क ई ग्राम पंचायतों में आधा दर्जन से अधिक विद्यालय जलमग्न हो गए हैं। इसमें धर्मपुर बिशुनपुर में 3, दुबारी में 1 , चौहानपुर में 1 , मुडाडार मनियार में 2, चक्कीमुसाडोही में 2, आदि गाँव में उच्चतर माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय के साथ ही साथ लगभग 9 प्राइवेट विद्यालय भी बंद पड़े हैं।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


तीन दर्जन से अधिक मुख्य मार्ग जलमग्न, आवागमन प्रभावित - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...