Rechercher dans ce blog

Monday, September 13, 2021

कहीं पूरा उखड़ा मार्ग तो कहीं जलजमाव से हालत खराब - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 13 Sep 2021 05:43 PM (IST)

धामनोद (नईदुनिया न्यूज)। नगर की कालोनियों सहित मुख्य मार्ग व चौराहों की सड़कें जर्जर स्थिति में हैं। खासकर पुरानी बस्ती यानी हनुमान मंदिर से लेकर विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय तक मार्ग पूरी तरह उखड़ चुका है। यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। अक्सर इस स्थान पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है। इसकी वजह मार्ग निर्माण में दूरदर्शिता की कमी व नाली नहीं बनाना है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन है। खास बात यह है कि एक साल में करीब 12 बार नगर परिषद द्वारा इस मार्ग का पैचवर्क कराया जा चुका है। इसमें लाखों रुपये का खर्च हो गया, लेकिन रोड की हालत नहीं सुधरी। स्थायी हल की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

इधर, महेश्वर चौराहे पर भी मार्ग उखड़ गया है। परिषद द्वारा इसका भी पैचवर्क कराया जा रहा है। यह मार्ग एमपीआरडीसी के अंतर्गत आता है। दोनों बड़े विभाग मार्ग को लेकर अनदेखी कर रहे हैं। नगर परिषद के लोगों ने बताया कि नगर के सभी सड़कों पर मरम्मत व नए निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से पांच करोड़ रुपये की मांग की जाएगी।

जरा-सी बारिश में भर जाता है लबालब पानी

सुंद्रैल चौराहा पर कई सालों से जलजमाव की स्थिति बन रही है। अल्पवर्षा के बाद ही चौराहे पर जलजमाव हो जाता है, जिससे राहगीरों को निकलने में कठिनाई होती है। इस चौराहे व मुख्य मार्ग के नीचे होने और सुंद्रैल चौराहे की ऊंचाई पर बने होने के कारण जुड़ने वाले स्थान पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है। परिषद अक्सर इस गड्ढे में भरवा कर देती है, किंतु स्थायी हल नहीं हो पा रहा है। इससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। कोई न कोई अनजान राहगीर हादसे का शिकार हो रहा है।

निकासी के अभाव में जलजमाव

सुंद्रैल चौराहा क्षेत्र के व्यापारी राकेश पाटीदार, सहज पाटीदार, अरुण पाटीदार व पीयूष पाटीदार ने बताया कि 12 महीने मार्ग पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। त्योहारों के दिनों में भी यहां कीचड़ फैला रहता है। कई बार नगर परिषद में शिकायत कर चुके हैं। मंदिर के सामने एक ओर की नाली नहीं बनी है। दूसरी ओर पुरानी छोटी नाली है, जिस कारण मार्ग पर पानी फैलता है। नाली के अभाव में सड़क बार-बार खराब हो रही है।

पैचवर्क कर राहत देने का प्रयास

महेश्वर चौराहे पर नगर परिषद ने रविवार को पैचवर्क कार्य करवाकर राहत देने की कोशिश की है। उक्त स्थान पर मार्ग उखड़ने से गड्ढे उभर आते हैं। बारिश के दिनों में दुर्घटनाएं होती हैं। मार्ग गड्ढों में तब्दील होने से कई बार भारी वाहनों के टायरों फटने की भी घटनाएं हो चुकी हैं।

प्रयास कर मार्ग सुधरवाएंगे

नगर परिषद दिनेश शर्मा ने बताया कि कालोनियों की खराब सड़कों के संबंध में पेयजल निर्माण कंपनी बंसल कंस्ट्रक्शन व संबंधित विभागों को अवगत कराया है। प्रयास कर मार्गों को सुधरवाया जाएगा। सीएमओ लालसिंह राठौड़ ने बताया कि नगरीय सीमा में लगातार मार्गों का पैचवर्क किया जा रहा है। हनुमान मंदिर के सामने वाले मार्ग पर कई बार पैचवर्क कराया गया, किंतु नाली नहीं होने व मार्ग नीचा होने के कारण अक्सर खराब हो जाता है। स्थायी हल के लिए प्रयास करेंगे।

----------------------------

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


कहीं पूरा उखड़ा मार्ग तो कहीं जलजमाव से हालत खराब - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...