Rechercher dans ce blog

Monday, September 13, 2021

दो जिलों को जोड़ने वाला लहरापुर-रसूलाबाद मार्ग बदहाल - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : औरैया व कानपुर देहात को जोड़ने वाला 10 किमी लहरापुर-रसूलाबाद मार्ग बदहाल हो चुका है। इस मार्ग पर दो सौ से अधिक गड्ढे हो चुके हैं। गड्ढों में गुम हुए मार्ग की स्थिति यह है कि अक्सर ही बाइक सवार लोग गिरकर चुटहिल हो जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग समस्या को लेकर उदासीन है। स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, इसके बाद भी स्थिति जस की तस है।

वर्ष 2009-10 में लहरापुर-रसूलाबाद मार्ग बनाया गया था। इस मार्ग से रानाइटहा, उसरी, बिल्हा, यादव नगर, माधव नगर, पाल नगर, भैंसाया, महेंद्र नगर, ताजपुर, तरसौली, नार खुर्द, नार खास, मलगुजरा, रनसिंहपुर, कठारा, भारामऊ सहित करीब 100 गांव जुड़े हैं। क्षेत्र के किसान औरैया मंडी जाने के लिए इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। वहीं दिबियापुर एनटीपीसी जाने के लिए भी जिले के अधिकारी व कर्मचारी इसी मार्ग से जाते हैं। कई वर्ष तक सड़क पर आरामदायक सफर रहा, लेकिन करीब चार वर्ष बाद औरैया व कानपुर देहात आने वाले भारी वाहनों के कारण मार्ग बदहाल हो गया है। ओवरलोड वाहनों पर रोकथाम नहीं लगाई जा सकी। अब 10 किमी लंबे मार्ग की स्थिति यह है कि गड्ढों में डामर व सड़क का पता ही नहीं लगता है। वहीं बारिश के बाद हालात और भी बदतर हो गए हैं। बदहाल मार्ग पर अक्सर ही बाइक सवार लोग गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। क्षेत्र के सुभाष त्रिपाठी, अरविद यादव, विजय त्रिपाठी, रामकिशोर भदौरिया, सौरव यादव, मुन्नू यादव, छुन्नू तिवारी ने बताया कि बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर गया है और यह बेहद खतरनाक है।

20 करोड़ हुए पास पर अतिक्रमण बन गया बाधा

वर्ष 2015 में मार्ग चौड़ीकरण, नाला निर्माण के लिए शासन से 20 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जिससे रसूलाबाद-बेला, रसूलाबाद-कानपुर, रसूलाबाद-बिल्हौर व रसूलाबाद-लहरापुर मार्ग का सुंदरीकरण होना था। तीन किमी मार्ग का सुंदरीकरण हुआ, लेकिन मार्ग पर मकान, दुकान समेत अन्य अतिक्रमण था। हटाने का प्रयास शुरू किया गया कि लोग कोर्ट में चले गए। इससे मामला फंस गया और सड़क बन न सकी, लेकिन अब मामला न्यायालय से हल हो चुका है और निर्माण का रास्ता खुल गया है।

लहरापुर-रसूलाबाद मार्ग के निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होने के बाद मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। -तारिक कमर, अवर अभियंता लोक निर्माण

मार्ग निर्माण के लिए बजट शीघ्र स्वीकृत करवाने का प्रयास किया है। मार्ग का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। बजट स्वीकृत होते ही मार्ग निर्माण कराया जाएगा। इससे आमजन को राहत मिलेगी।

- निर्मला संखवार, विधायक रसूलाबाद

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


दो जिलों को जोड़ने वाला लहरापुर-रसूलाबाद मार्ग बदहाल - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...