Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 7, 2021

जबलपुर-गोंदिया मार्ग में यात्री पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 08 Sep 2021 04:02 AM (IST)

घंसौर (नईदुनिया न्यूज)। जबलपुर-गोंदिया रेल मार्ग के घंसौर रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस मेल गाड़ियों के स्टॉपेज व पैसेंजर मेमो गाड़ियों के परिचालन को स्वीकृति नहीं मिलने से क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर समय-समय पर धरना आंदोलन और ज्ञापन भी सौंपा गया है। ब्राडगेज संघर्ष समिति ने पिछले दिनों ज्ञापन सौंपकर यात्री पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन व घंसौर स्टेशन में वर्तमान में चल रहीं चेन्ना्‌ई एक्सप्रेस व रीता इतवारी एक्सप्रेस के घंसौर में स्टापेज की मांग की थी। इसे लेकर घंसौरवासियों ने भी पिछले दिनों ज्ञापन स्टापेज की मांग का ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया था कि यदि 10 सितंबर तक रेलवे अपना जवाब नहीं देता तो आगामी दिनों में घंसौर में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इन्हीं सब बातों को लेकर जहां ब्रॉडगेज संघर्ष समिति घंसौर का एक प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री से मुलाकात करने दिल्ली रवाना हुआ है।

सोमवार को स्टापेज की मांग को लेकर स्थानीय रेस्ट हाउस की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनता की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल नागपुर में डीआरएम से 8 सितंबर को मुलाकात करेगा। क्षेत्र में ट्रेनों के के परिचालन बंद होने से जनता में भारी आक्रोश है। आंदोलन की चेतावनी के बाद भी रेलवे विभाग इसे अनदेखा कर रहा है। इसे देखते हुए नगर का एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम और रेल मंत्री से मिलकर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन व वर्तमान में चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर चर्चा करेगा। घंसौर व आसपास के क्षेत्रों के करीब 250 गांव के लोगों को ट्रेनों के परिचालन व स्टापेज को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। ऐसा ना होने पर क्षेत्र की जनता को रेल रोको आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

नाचनवाही के प्रभावित किसानों ने मांगा जमीन का पट्टा

सिवनी। जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत उगली थाना क्षेत्र के नाचनवाही गांव में विगत दिवस राजस्व विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इससे प्रभावित किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिसे लेकर किसानों ने कलेक्टर को 6 सितंबर को ज्ञापन सौंपा है।

किसानों का कहना है कि इस जमीन में वे पिछले कई सालों से खेती किसानी का अपना व परिवार का पोषण कर रहे थे। प्रशासन ने कार्रवाई कर खड़ी फसल को ट्रेक्टर द्वारा रौंद दिया गया है। किसानों ने बताया कि वे भूमिहीन किसान है और कई वर्षों से उनके पूर्वज इसी जमीन पर खेती कर जीवन यापन करते आ रहे हैं। साथ ही समय समय पर कोर्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने को भी किसान अदा करते रहे हैं। किसानों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें इस भूमि का पट्टा दिया जाए, ताकि वे दोबारा इस पर खेती कर परिवार का गुजर बसर कर सकें।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


जबलपुर-गोंदिया मार्ग में यात्री पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...