Rechercher dans ce blog

Saturday, September 11, 2021

चौरागढ़ व महादेव मंदिर पहुंच मार्ग की बदलेगी सूरत - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 11 Sep 2021 06:34 PM (IST)

नर्मदापुरम(होशंगाबाद) नवदुनिया प्रतिनिधि।

वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए पचमढ़ी के प्रमुख चौरागढ़ व महादेव मंदिर के पहुंच मार्ग की जल्द ही सूरत बदल दी जाएगी। कलेक्टर नीरज सिंह ने पचमढ़ी का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि चौरागढ़ महादेव मंदिर मार्ग की मरम्मत करें। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने सचिव महादेव मेला समिति व एसडीएम पिपरिया नितिन टाले से विभिन्ना विषयों पर चर्चा की। कलेक्टर शनिवार को पचमढ़ी के चौरागढ़ व महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और महादेव मेला समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मंदिर के आसपास के समूचे क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पचमढ़ी में आयोजित होने वाले मेले के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पिपरिया नितिन टाले, तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी सहित साडा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पचमढ़ी में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा कार्यालय का निरीक्षण कर पचमढ़ी अंतर्गत किए जा रहे नवीनीकरण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने साडा द्वारा किए जा रहे धर्मशाला में रिनोवेशन, न्यू होटल पचमढ़ी में 12 नवीन कमरों के अपग्रेड कार्य व जयस्तंभ चौक से लेकर पचमढ़ी मुख्य मार्ग तक पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच व्यवस्था आदि पर्यटन संबंधी कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि साडा अंतर्गत किए जा रहे सभी नवीनीकरण व पर्यटन संबंधी कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश एसडीएम पिपरिया को दिए।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


चौरागढ़ व महादेव मंदिर पहुंच मार्ग की बदलेगी सूरत - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...