Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 8, 2021

कपिलेश्वर मुक्तिधाम मार्ग की हालत जर्जर - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 08 Sep 2021 05:56 PM (IST)

सारंगपुर(नवदुनिया न्यूज)। मुक्तिधाम का मार्ग वर्षा ऋतु में अत्यंत खराब हो गया है। रास्ते में कीचड़ और नाले पर जो पुलिया बनी हुई थी वह वर्षा के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण शव यात्रा में पैदल तथा वाहन से आने जाने में कठिनाई हो रही है। शव यात्रा का मार्ग अवरुद्घ हो गया है। मुक्ति धाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण के लिये शासन से राशि स्वीकृत है। विशेष बात यह है कि इस 700 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़े सड़क का निर्माण 40 लाख 70 हजार 505 रुपये की लागत से होना है जिसका टेंडर रामदेव कंस्ट्रक्शन को मिला है और 31 अगस्त को वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है लेकिन जनता को भारी असुविधा है। इसी समस्या को उठाते हुए बुधवार को मुक्ति धाम विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र वर्मा ने नगर पालिका प्रशासक एवं तहसीलदार सौरभ वर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में श्री वर्मा ने मुक्ति धाम मार्ग के नाले की पुलिया शीघ्र दुरुस्त कराने एवं वहां के रोड के निर्माण करवाने की मांग की है।

रोड का निर्माण नहीं हुआ शुरू, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

नगर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते नगर के कपिलेश्वर मुक्ति धाम मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। बारिश में मार्ग के नाले पर बनी पुलिया भी छतिग्रस्त हो गई। वही मार्ग में कीचड़ अधिक होने से पुरा मार्ग दल-दल में तब्दील हो चुका है जिसके चलते कपिलेश्वर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार करने के लिए जाने वालों तथा कपिलेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कपिलेश्वर मुक्ति धाम पर दाह संस्कार करने जाने के लिए शवयात्रा को पाडल्या माता रोड ईदगाह के सामने होते हुए बालोडी नाला पार करने के बाद कपिलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग से होकर वापस लगभग 2 किलोमीटर का लंबा च-र लगाते हुए मुक्तिधाम आना पड़ता है। ऐसे में जिस परिवार के सदस्य की मृत्यु होती है उस परिवार की हालत देखने लायक होती है। क्योंकि मृत्यु होने वाले घर के सदस्य पूरे शव यात्रा में नंगे पैर चलते हैं। नगरपालिका के फिल्टर प्लांट तक मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत सीमेंट कंक्रीट रोड बनना है जिसके टेंडर अभी होना हैं लेकिन विभागीय लेटलतीफी के कारण आम लोगों को मुक्तिधाम तक शव यात्रा ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मुक्ति धाम समिति अध्यक्ष होने के नाते प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सड़क व पुलिया निर्माण की कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आज प्रशासक महोदय को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या के निदान की मांग की गई है।

एडव्होकेट रमेशचंद्र वर्मा, अध्यक्ष, मुक्ति धाम समिति, सारंगपुर।

सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों को जनसमस्याओं पर ध्यान देना चाहिये ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचने वाले मार्गो पर रोड बनना बेहद जरूरी है।

मोहम्मद अली, पूर्व नपाध्यक्ष, नपा, सारंगपुर।

मुक्ति धाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण के लिये शासन से राशि स्वीकृत है। 700 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़े सड़क का निर्माण 40 लाख 70 हजार 505 रुपये की लागत से होना है जिसका टेंडर रामदेव कंस्ट्रक्शन को मिला है और 31 अगस्त को वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है।

राकेश सिसोदिया, नपा उपयंत्री।

मुक्तिधाम के रास्ते में आने वाली बधाओं को लेकर समस्या की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से मिली है। तत्काल कपिलेश्वर मुक्तिधाम मार्ग दुरुस्त कराया जाएगा।

सौरभ वर्मा, नपा प्रशासक एवं तहसीलदार, सारंगपुर।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


कपिलेश्वर मुक्तिधाम मार्ग की हालत जर्जर - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...