Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 7, 2021

Ranipokhari Alternate Road: रानीपोखरी में जाखन नदी में बनाया गया वैकल्पिक मार्ग नदी के तेज बहाव में बहा, देखें वीडियो - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता ऋषिकेश। Ranipokhari Alternate Road ऋषिकेश देहरादून के बीच रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर वैकल्पिक मार्ग बाढ़ में बह गया है। बता दें कि 27 अगस्त को पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां वैकल्पिक मार्ग शुरू किया गया था। जिस पर बीती रविवार से यातायात प्रारंभ कर दिया गया था। वर्तमान में ऋषिकेश और देहरादून के बीच सिर्फ नेपालीफार्म और भानियावाला के जरिये सड़क संपर्क बना है।

लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जाखन नदी में अचानक पानी भर गया। सूचना पाकर टीम को मौके पर भेजा गया है। वैकल्पिक मार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा नदी के ऊपर नया बनाया गया था। जिसमें लगभग पूरा ही वैकल्पिक मार्ग नदी के ऊपरी क्षेत्र से बाढ़ में बह गया है। यहां वैकल्पिक मार्ग का अभी आरबीएम से आधार बनाया गया था। इस मार्ग का डामरीकरण कुछ दिनों में होना था।

यह भी पढ़ें :-Video: मसूरी के पास कैम्पटी फाल में उफान, 200 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा; आवाजाही पर रोक

यह भी पढ़ें :- Landslide on Highway: टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से हुआ भूस्‍खलन, ऐसे बचे स्‍कूटी सवार; देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। मौके पर ही विभाग के कर्मचारियों और लेबर देहरादून ऋषिकेश की दिशा से आने वाले वाहन चालकों को वापस लौट आ रहे हैं। रानी पोखरी के थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि थाने के बैरियर के समीप वाहन चालकों को लौटाया जा रहा है। भोगपुर थाना वैकल्पिक मार्ग में विदालना नदी में भी पानी आ गया है। इस कारण इस वैकल्पिक मार्ग पर भी फिलहाल यातायात रोक दिया गया है। यही स्थिति घमंडपुर वैकल्पिक की मार्ग की भी है।

मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरादून एनपी सिंह मौके पर पहुंचे हैं। प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा ने बताया कि नदी में अत्यधिक पानी आने से वैकल्पिक मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया है। मुख्य अभियंता देहरादून को हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि नदी के ऊपर करीब 250 मीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। जौलीग्रांट वाली दिशा में वैकल्पिक मार्ग को कम क्षति पहुंची है। बीच के हिस्से में नुकसान हुआ है। वैकल्पिक मार्ग को फिर से तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि बुधवार तक इस मार्ग को यातायात के लिए तैयार कर दिया जाएगा। नदी में पानी काफी घट गया है।

यह भी पढ़ें-Video: जौलीग्रांट एयरपोर्ट और ऋषिकेश के बीच रानीपोखरी का पुल ध्वस्त, नदी में गिरे कई वाहन; जांच के आदेश

jagran ads

Adblock test (Why?)


Ranipokhari Alternate Road: रानीपोखरी में जाखन नदी में बनाया गया वैकल्पिक मार्ग नदी के तेज बहाव में बहा, देखें वीडियो - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...