Rechercher dans ce blog

Monday, September 6, 2021

मालन नदी पुल से दोयजवाली संपर्क मार्ग पर मलबा डाला - दैनिक जागरण

जेएनएन, बिजनौर। नजीबाबाद में टीला मंदिर क्षेत्र, आसपास के सघन आबादी क्षेत्र और बाजार को मालन नदी के नए पुल के रास्ते दोयजवाली से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए गड्ढे में मलबा डालना शुरू किया गया है।

नजीबाबाद से होकर गुजरने वाले हरिद्वार-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा नगर के बीच से एमडीकेवी रोड और टीला मंदिर क्षेत्र से होकर भी हरिद्वार मार्ग पर दोयजवाली एवं बिजौरी का तिराहा क्षेत्र में पहुंचा जा सकता है। मालन नदी के पुराने पुल के आसपास हाईवे काफी खराब होने से राहगीर परेशान हैं। इस समस्या से बचने के लिए नए पुल से बाजार क्षेत्र के अलावा आसपास के गांवों के लोग आवागमन कर रहे थे। टीला-दोयजवाली संपर्क मार्ग नहीं बनने से सामान्य दिनों में तो लोग कुछ परेशानी उठाकर मार्ग से गुजर जाते थे, लेकिन बरसात के दिनों में मार्ग पर पानी का जमावड़ा होने से लोग परेशानी झेल रहे थे और गिरकर घायल हो रहे थे। दैनिक जागरण ने इस समस्या को प्रभावी ढंग से उठाया था। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मार्ग की हालत में सुधार के लिए कई बार आवाज उठाई। आखिरकार सोमवार सुबह से मार्ग पर हुए गहरे गड्ढों में ईंटों का मलबा भरना शुरू किया गया। लोगों का कहना है कि जब तक मार्ग के दोनों और वर्षा जलनिकासी का उचित प्रबंध नहीं किया जाएगा, तब तक समस्या जस की तस बनी रहेगी। दो साल में भी गड्ढामुक्त नहीं हुई सड़क

अफजलगढ़ नगर से हरेवली की ओर जाने वाला मार्ग कई साल से बदहाल है। सरकार द्वारा चलाया गया गड्ढा मुक्त अभियान इस सड़क तक नहीं पहुंच सका है। बरसात के दिनों में यह सड़क आए दिन होने वाले हादसों के कारण और खतरनाक हो गई है। काफी समय से ग्रामीण इसकी मांग करते आ रहे हैं, अब परेशान होकर उन्होंने डीएम से मार्ग बनवाने की गुहार लगाई है।

अफजलगढ़ से हरेवली जाने वाले मार्ग में गहरे-गहरे गड्ढे हो जाने से आवागमन में ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग करीब छह किलोमीटर लंबा है, जिसमें एक दर्जन से अधिक गांव के लिए यही मुख्य रास्ता है। दो साल से अधिक समय से यह मार्ग बदहाल अवस्था में पड़ा है। शुगर मिल के पेराई सत्र और बरसात से पहले हर बार ग्रामीण इसे दुरुस्त कराने की मांग करते हैं, लेकिन अभी तक संबंधित विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, न ही गड्ढा मुक्त अभियान में ही यह सड़क की मरम्मत कराई गई है। स्थानीय ग्रामीण शकील अहमद, अफजाल, सुरेन्द्र सिंह, अजमेर सिंह, निर्मल मिश्रा, सुखदेव सिंह, अमरजीत, सुखचैन सिंह आदि का कहना है कि कई बार स्थानीय अधिकारियों से मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ राजीव गौतम ने बताया कि रोड का स्टीमेट भेज दिया गया है, स्वीकृति के बाद शीघ्र ही मार्ग बनवाया जाएगा।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


मालन नदी पुल से दोयजवाली संपर्क मार्ग पर मलबा डाला - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...