Publish Date: | Sat, 09 Oct 2021 12:09 AM (IST)
बोलासा (नईदुनिया न्यूज)। बोलासा से तारखेडी की ओर जाने वाली सड़क मार्ग जर्जर हालत में है। पूरी रोड जगह-जगह से टूटी हुई है और इसमें कई बड़े गड्ढ हैं। इस कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। मार्ग में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गड्ढे हैं जिनसे इस मार्ग से सफर करना परेशान करने वाला हो गया है। मार्ग निर्माण की कवायद लंबे समय से चल रही है और इसके नाम पर इसकी मरम्मत भी नहीं कराई गई है। इससे अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। अक्सर गड्ढ़ों से बचने के चक्कर में बाइक-स्कूटी सवार चोटिल हो जाते हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने बताया कि काफी समय से यह रोड यहां ऐसे ही जर्जर हालत में पड़ी हुई है। रोड में कई बड़े गड्ढे हैं। इसके चलते आए दिन यहां हादसे होने की आशंका बनी रहती है। प्रसिद्ध विश्व मंगल मंदिर होने के कारण मेन रोड में से एक है इस वजह से हजारों लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। खराब रोड के चलते कई बार लोग रोड में तेजी से गुजरते हुए गड्ढे नहीं देख पाते हैं और गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को शिकायत के बाद भी सड़क नहीं बन रही। बोलासा से झकनावदा मार्ग, धतुरिया, सेमरोड, बखतपुरा के गांव की मुख्य सड़क की हालत खस्ता है। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बन गए हैं जिनमें नालियों से निकलने वाला पानी भर रहा है। इससे लोगों के साथ-साथ साइकिल से स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं, जो लगातार चौड़े व गहरे होते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो पहले से ही रोड जर्जर हालत में है ऊपर से इस रोड में कई जगह डार्क स्पॉट भी हैं। इस कारण लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर यहां से गुजरना पड़ता है। बरसात में तो यहां स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। जब रोड में पानी भरा होने से लोग यह समझ नहीं पाते की कहा गड्ढे हैं और कहां सड़क और उसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस रोड को ठीक करवाएं ताकि लोग किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हों।
पैचवर्क-डामरीकरण होगा
इस संबंध में पेटलावद उपयंत्री रोशन परमार ने बताया कि बोलासा से तारखेड़ी का सड़क मार्ग उबड़-खाबड़ को ठीक करने की प्लानिंग हो चुकी है। सभी का पैचवर्क-डामरीकरण होगा। प्लांट बंद होने की वजह से परेशानी आ रही थी।
Posted By: Nai Dunia News Network
बोलासा-तारखेड़ी मार्ग जर्जरहाल - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment