Rechercher dans ce blog

Friday, October 29, 2021

48.79 करोड़ रुपये से बनेगा तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग - दैनिक जागरण

संजीव पांडेय, तरबगंज (गोंडा) : तरबगंज विधानसभा क्षेत्र को एक और सौगात मिली है। डुमरियाडीह-तरबगंज मार्ग के चौड़ीकरण परियोजना को स्वीकृति मिली गई है। लोक निर्माण विभाग 48.79 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराएगा। 19.700 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये की प्रथम किस्त आवंटित हो गई है। सड़क निर्माण होने से करीब दो लाख आबादी को ब्लाक व तहसील मुख्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

-----------

तरबगंज को मिली 1.29 अरब की सौगात

- बीते एक सप्ताह में तरबगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को 1.29 अरब रुपये के सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। इससे 50.500 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इन सड़कों के निर्माण को लेकर सात करोड़ रुपये आवंटित हो गई है।

-------------

जल्द शुरू होगा तरबगंज- अमदही बंधा मार्ग का निर्माण

- त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत गत दिवस तरबगंज-अमदही बंधा मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली थी। 13.800 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 38.56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रथम किस्त के रूप में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को एक करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा इसी योजना के तहत झंझरी-तरबगंज मार्ग निर्माण की भी स्वीकृति मिली है। 17 किलोमीटर लंबी सड़क पर 42.61 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क निर्माण को लेकर संबंधित विभाग ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। सड़क निर्माण जल्द शुरू होगा।

-------------

ग्रामीणों ने जताई खुशी

- सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल का कहना है ये सड़कें काफी समय से खराब थीं। इसके निर्माण से लाखों लोगों को फायदा होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, महामंत्री आशीष दुबे ने सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री व विधायक का आभार जताया है।

----------

-तरबगंज क्षेत्र की जनता को सड़क के रूप में दीपावली का तोहफा मिला है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।

- प्रेमनरायन पांडेय, विधायक तरबगंज गोंडा

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


48.79 करोड़ रुपये से बनेगा तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...