प्रतापगढ़। सई नदी तट पर चिलबिला स्थित बुद्धविहार में शुक्रवार को भंते सुगतानंद की पुण्यतिथि श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में जुटे उपासक, उपासिकाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पावन भिक्षु संघ की ओर से दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके बाद भंते भदंत कल्याण मित्र ने त्रिशरण, पंचशील व ध्यानसाधना की। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र ने सुगतानंद की स्मृतियों को याद करते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। ऐतिहासिक वर्षावास का अधिष्ठान पूरा करने पर अधिष्ठाता भंते कमलशील, भंते धम्मदीप, भंते अश्वजीत को संघ की ओर से उपहार व मंगल कामनाएं दी गईं। अध्यक्षता कुंजीलाल व संचालन राकेश कनौजिया ने किया। कार्यक्रम में लीलावती, आरए कोविंद, रोशनलाल उमरवैश्य, तरुणेश मिश्र, जयप्रताप सिंह, श्रीराम उमरवैश्य, प्रीति बौद्ध, मधु, सरोज, रजनी, गयाप्रसाद, जयप्रकाश, उमेश, दिनेश कुमार, सुनील कुमार सहित तमाम उपासक, उपासिकाएं शामिल रहीं।
संबंधित खबरें
सुगतानंद के मार्ग पर चलने का संकल्प - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment