Rechercher dans ce blog

Monday, October 18, 2021

एक सुर में बोले सब.. नाम होगा अमर शहीद मार्ग - दैनिक जागरण

बागपत रोड-रेलवे रोड लिक मार्ग के निर्माण की मांग के साथ उसके नामकरण की आवाज भी अब बुलंद होगी। रविवार को दशमेश नगर शिव मंदिर में हुई बैठक में बागपत रोड-रेलवे रोड लिक मार्ग जन आंदोलन समिति ने इसका नया नामकरण कर दिया है। अब इसे अमर शहीद मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

मेरठ, जेएनएन। बागपत रोड-रेलवे रोड लिक मार्ग के निर्माण की मांग के साथ उसके नामकरण की आवाज भी अब बुलंद होगी। रविवार को दशमेश नगर शिव मंदिर में हुई बैठक में बागपत रोड-रेलवे रोड लिक मार्ग जन आंदोलन समिति ने इसका नया नामकरण कर दिया है। अब इसे अमर शहीद मार्ग के नाम से जाना जाएगा। इसी नाम से लिक मार्ग के निर्माण का आंदोलन आगे गति पकड़ेगा। यह निर्णय कई कालोनियों के प्रमुख लोगों ने सर्वसम्मति से लिया है।

बागपत रोड -रेलवे रोड लिक मार्ग (अमर शहीद मार्ग) समिति की बैठक सुबह 8:30 बजे दशमेश नगर शिव मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में बागपत रोड- रेलवे रोड क्षेत्र की सभी कालोनियों के प्रमुख लोग पहुंचे। विशेष रूप से पहली बार इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए रोहटा रोड क्षेत्र की पांच कालोनियों के प्रमुख लोग भी शामिल हुए। सभी कालोनियों के प्रमुख सदस्यों ने सर्वसम्मति से तय किया कि बागपत रोड- रेलवे रोड लिक मार्ग को अमर शहीद मार्ग के नाम से जाना जाएगा। अगले सप्ताह होने वाली एमडीए बोर्ड बैठक व सैन्य और सिविल अधिकारियों की समन्वय बैठक होनी है। उसमें लिक मार्ग को अमर शहीद मार्ग नामकरण करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। बोर्ड बैठक व समन्वय बैठक में लिक मार्ग के संबंध में जो निर्णय लिया जाएगा, उसी के आधार पर समिति आंदोलन की आगामी योजना बनाएगी। बैठक में सरदार राजेंद्र सिंह, आशीष गुप्ता, विनोद सिरोही, अशोक गुप्ता, मुकेश बंसल, सचिन गोयल, सरदार देवेंद्र सिंह, रोहटा रोड क्षेत्र से मुनीश यादव, अजय सैनी, परमिदर सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


एक सुर में बोले सब.. नाम होगा अमर शहीद मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...