Rechercher dans ce blog

Sunday, October 17, 2021

बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग का नाम होगा अमर शहीद मार्ग - Hindustan हिंदी

बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग समिति की बैठक दशमेशनगर शिव मंदिर में हुई। बैठक में रोहटा रोड की पांच कॉलोनियों के लोग शामिल हुए और आंदोलन को समर्थन दिया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग का नाम अमर शहीद मार्ग रखा जाएगा।

बैठक में बागपत रोड-रेलवे रोड क्षेत्र की सभी कॉलोनियों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। आंदोलन को मज़बूत करने के लिए रोहटा रोड क्षेत्र की पांच कॉलोनियों के प्रमुख लोग शामिल रहे। सर्वसम्मति से तय किया कि बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग को अमर शहीद मार्ग नाम से जाना जाएगा। आगामी सप्ताह में होने वाली मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक व सैन्य और सिविल अधिकारियों की समन्वय बैठक होनी हैं, जिसमें लिंक मार्ग अमर शहीद मार्ग के संबंध में भी प्रस्ताव रखा जाना है। बोर्ड बैठक व समन्वय बैठक में लिंक मार्ग के संबंध में जो निर्णय लिया जाएगा उसके उपरांत उस निर्णय के आधार पर समिति आंदोलन की आगामी योजना बनाएगी। बैठक में सरदार राजेंद्र सिंह, आशीष गुप्ता, विनोद सिरोही, अशोक गुप्ता, मुकेश बंसल, सचिन गोयल, सरदार देवेन्द्र सिंह, रोहटा रोड क्षेत्र से मुनीश यादव, अजय सैनी, परमिंदर सिंह, संजीव कुमार रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग का नाम होगा अमर शहीद मार्ग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...