Rechercher dans ce blog

Sunday, October 3, 2021

अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग का होगा चौड़ा - अमर उजाला

ख़बर सुनें

अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग का होगा चौड़ा
विज्ञापन

बिजनौर। जिले में एक और सड़क को बनाने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। करीब 62 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क को बनाया जाएगा। सड़क बनाने के लिए जल्दी ही औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग से बिड़ला फार्म, हरेवली, बेनीपुर होते हुए मुद्दीनपुर मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण काफी लंबे समय से प्रस्तावित है। यह मार्ग उत्तराखंड को बिजनौर से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। इसकी लंबाई 42 किमी है। प्रमुख मार्ग होने के बाद भी यह केवल तीन मीटर ही चौड़ा है। कहीं-कहीं मार्ग इतना संकरा हो जाता है कि इस पर दो वाहनों को चलाना भी मुश्किल हो जाता है। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए करीब 62 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव को शासन ने स्वीकार कर लिया है। सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को हरी झंडी मिल गई है। नाबार्ड से इस प्रस्ताव के लिए पैसा दिया जाएगा। तीन मीटर चौड़ी सड़क की चौड़ाई अब साढ़े पांच मीटर तक की जाएगी। सड़क चौड़ी होने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा और हादसों का खतरा भी कम रहेगा।
आराम से जल्दी होगी दूरी तय
जिले में सड़कों को चौड़ी करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले कुछ और सड़कों के चौड़ीकरण को भी मंजूरी मिल चुकी है। सड़क पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम चौड़ी सड़कें वहन नहीं कर पाती हैं और हादसे भी होते हैं। चौड़ी सड़कों पर यातायात सुगम और जल्दी होगा।
प्रस्ताव हुआ मंजूर
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील सागर के अनुसार अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गए है। इस सड़क के चौड़ी होने से हादसों की संभावना कम रहेगी।

Adblock test (Why?)


अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग का होगा चौड़ा - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...