Rechercher dans ce blog

Wednesday, October 27, 2021

लिंक मार्ग के लिए सेना और प्रशासन करेंगे संयुक्त सर्वे, मॉल रोड पर बनेगी चेकपोस्ट - अमर उजाला

ख़बर सुनें

लिंक मार्ग के लिए सेना-प्रशासन में सहमति, 7 दिन में करेंगे सर्वे
विज्ञापन

मेरठ। बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने के लिए लिंक मार्ग बनाने पर सेना और प्रशासन में प्रारंभिक सहमति बन गई है। दोनों की संयुक्त टीम सर्वे करके सात दिन में रिपोर्ट पेश करेगी। पश्चिमी यूपी सब एरिया मुख्यालय में बुधवार को हुई इस मीटिंग में कैंट और शहर की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
शहर में 800 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े लिंक मार्ग के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) को सेना की जमीन की जरूरत है। रक्षा मंत्रालय ने जमीन के लिए लाइसेंस, लीज और खरीद के विकल्प दिए थे। एमडीए ने करीब पांच करोड़ रुपये देकर लाइसेंस का विकल्प चुना है। बुधवार को सब एरिया में हुई संयुक्त मीटिंग में इस फार्मूले पर विस्तृत चर्चा हुई। तय हुआ कि सेना, प्रशासन और एमडीए की संयुक्त टीम प्रस्तावित लिंक मार्ग का मौका-मुआयना करेगी। सर्वे टीम में सेना, कैंट बोर्ड, एमडीए के इंजीनियर, एडीएम सिटी, एसपी ट्रैफिक ओर एमडीए सचिव शामिल रहेंगे। सर्वे में सैन्य आवास, सीवर, सैन्य सुरक्षा आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। अंतिम रिपोर्ट के साथ एक बार फिर संयुक्त मीटिंग होगी। इसी के बाद प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय भेजा जाएगा। सब एरिया में हुई बैठक के बाद पश्चिमी यूपी सब-एरिया जीओसी मेजर जनरल अरुण कुमार गुप्ता ने कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह और जिलाधिकारी के.बालाजी से वार्ता की।
साई सेंटर के लिए 200 एकड़ जमीन को सेना की ना
शहर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर बनाने के लिए 200 एकड़ जमीन देने से सेना ने इनकार कर दिया है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कोई जमीन उपलब्ध नहीं है जिसे दिया जा सके। इसके लिए रक्षा संपदा अधिकारी को कहा गया है। रक्षा संपदा अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र वाले इलाकों में जमीन की उपलब्धता का अध्ययन कर अगली मीटिंग में बात रखेंगे। बैठक में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह, कैंट बोर्ड सीईओ नवेंद्र नाथ, डीएम के.बालाजी, नगरायुक्त मनीष बंसल, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एमडीए सचिव चंद्रपाल तिवारी आदि मौजूद रहे।
---
मॉल रोड पर चेकपोस्ट, कैंट में बेवजह निकले तो कार्रवाई
कैंट में बेवजह घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर सेना कार्रवाई करेगी। इसके लिए मॉल रोड पर पुलिस और सेना की संयुक्त चेकपोस्ट बनाई जाएगी। चेकपोस्ट ओवरस्पीड वाहन चलाने वालों और शराब पीकर निकलने वालों पर कार्रवाई करेगी। मीटिंग में सैन्य अधिकारियों ने कैंट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, नालों की सफाई, बिजली की समस्या रखी। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने नगर निगम, बिजली विभाग, पुलिस को तत्काल व्यवस्था सुुधारने के निर्देश दिए।
आज जनांदोलन समिति करेगी बैठक
वहीं, लिंक मार्ग के लिए आंदोलन कर रही जनांदोलन समिति बृहस्पतिवार को दशमेश नगर स्थित गुरुद्वारा में बैठक करेगी। प्रचार प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि शाम सात बजे बैठक में आगे की रणनीति पर वार्ता होगी। इसके बाद दिवाली के बाद लिंक मार्ग की मांग के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग के लिए सेना और प्रशासन करेंगे संयुक्त सर्वे, मॉल रोड पर बनेगी चेकपोस्ट - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...