Rechercher dans ce blog

Sunday, October 24, 2021

परसिया दुबारी मधुबन मार्ग काफी बदहाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मऊ। परसिया दुबारी मधुबन मार्ग काफी बदहाल हो गया है। इस सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं। बरसात होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है। पानी भरे गड्ढे पर कीचड़ हो जाने से इस सड़क पर वाहन चलाकर सफर करना भारी मुश्किल भरा काम हो जाता है। क्षेत्र के लोगों ने नेताओं और अधिकारियों से दस बदहाल सड़कों की अच्छी तरह मरम्मत कराने की मांग किया। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सपा के वरिष्ठ नेता मुसाफिर यादव ने इस सड़क का निर्माण एक सप्ताह में न शुरू करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन

मधुबन तहसील क्षेत्र के परसिया से दुबारी होते मधुबन तक सड़क की गिट्टियां पूरी तरह उखड़ गई हैं। विभाग द्वारा परसिया से मधुबन तक 12 किलोमीटर की सड़क को उखाड़ दिया गया है। एक वर्ष से जगह जगह बड़ी-बड़ी गिट्टियां सड़क पर रख दी गई हैं, जिससे आने-जाने वालों को मुसीबतें उठानी पड़ती है। गड्ढायुक्त सड़क होने से वाहन आपस में वाहन टकरा जा रहे हैं।
बदहाल मार्ग पर जगह-जगह बीच गड्ढों में बारशि का पानी जमा हो गया है। क्षेत्र की इस गंभीर समस्या को लेकर सपा वरिष्ठ नेता मुसाफिर प्रसाद यादव ने कहा कि परसिया मधुबन बदहाल मार्ग पर यदि विभाग एक हफ्ते में मरम्मत कार्य शुरूनहीं करता है तो दुबारी बाजार के मुख्य मार्ग पर वे अनिश्चित समय के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगे और क्षेत्र की जनता भी इसमें भाग लेगीं।

Adblock test (Why?)


परसिया दुबारी मधुबन मार्ग काफी बदहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...