कासगंज, संवाद सहयोगी : शहर से लगी ग्राम पंचायत पहाड़पुर माफी की मुख्य मार्ग वर्षों से बदहाल है। बारिश में इसकी स्थिति बद से बदतर हो गई है। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गंदगी से मच्छर बढ़ रहे हैं। संक्रमण को लेकर लोग आशंकित हैं। स्थानीय लोगों ने डीएम से गांव में सफाई कराने एवं टूटे मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत पहाड़पुर माफी शहर से लगी है। इसके बावजूद भी यहां विकास नहीं है। सबसे बड़ी समस्या गंदगी और टूटी सड़कें हैं। कूड़े और घूरे के ढेर गंदगी को बढ़ावा दे रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से ग्रामीण इस बात को लेकर चितित हैं कि गांव में संक्रमण न फैल जाए। अभी तक गांव संक्रमण से बचा हुआ है। बदहाल मुख्य मार्ग से राह निकलना दूभर है। वाहन चलाने के लिए रास्ता ढूंढना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि गांव में सफाई के लिए अभियान चलाया जाए। मच्छररोधी दवा का छिड़काव कराया जाए। जिससे संक्रमण की आशंका समाप्त हो सके। लोगों ने डीएम हर्षिता माथुर से मांग की है कि गांव की टूटी हुई सड़क का निर्माण कराया जाए। जिलेभर में संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में गंदगी से गांव में भी संक्रमण फैल सकता है। सफाई कराने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए, टूटी सड़क का निर्माण होना चाहिए।
- श्यामू, ग्रामीण गांव में मच्छर बहुत पनप रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाए। कूढ़े और घूरे के ढेर हटवाए जाए गांव की टूटी सड़क बनवाई जाए।
- नीरज भगत, ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए विशेष अभियान चल रहा है। पहाड़पुर माफी में गंदगी की कोई शिकायत है तो अभियान चलाकर सफाई कराई जाएगी। लोग स्वयं भी जागरूक हो और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
- देवेंद्र सिंह, डीपीआरओ
Edited By: Jagran
पहाड़पुर माफी का मुख्य मार्ग बदहाल, लोग हो रहे परेशान - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment