जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी से थन्ना मंडी जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत होने के कारण आम लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस मार्ग को बेहतर करने के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह काफी धीमी गति से चल रहा है। इससे लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी अयूब डार, तनवीर अहमद, जावेद इकबाल आदि ने कहा की पिछले लंबे समय से इस मार्ग को बेहतर करने का कार्य चल रहा है, लेकिन यह कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग के कार्य में तेजी लाने के लिए एक बार नहीं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सड़क कार्य में जुटी कंपनी के अधिकारियों से मिलकर मार्ग का कार्य जल्द से जल्द खत्म करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होता तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग सड़क मार्ग को जाम करके जोरदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्योंकि पिछले काफी समय से मार्ग की हालत जर्जर बनी हुई है और इस मार्ग पर वाहन चलाना या फिर पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है। विभाग इस बुनियादी समस्या को लेकर उदासीन बना हुआ है।
Edited By: Jagran
राजौरी से थन्ना मंडी जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर, लोग परेशान - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment