जागरण संवाददाता,कर्सियाग: कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र के कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को फेंकने वाले डंपिंग ग्राउंड तक जानेवाले अस्त-व्यस्त मार्ग को गुरुवार को चालू करने की कोशिश की गई।
कर्सियाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -07 के नगर पार्षद श्याम शेर्पा अनुसार गुरूवार नगरपालिका प्रतिनिधियों के दल की पहल पर उक्त मार्ग खोला गया। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के स्वास्थ्य व स्वच्छ विभाग के कर्मचारियों ने नगर पार्षदों में क्त्रमश: श्याम शेर्पा व मोहन राई सहित सेनिटेरी इंस्पेक्टर रमेश सुब्बा के पहल में इस कार्य को अंजाम दिया। स्वास्थ्य व स्वच्छ विभागीय कर्मचारियों में प्रकाश बल,देवेन पाºीन,देवेन बल व प्रेम छेत्री ने सहयोग पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन की चपेट में पड़ने से डंपिंग ग्राउंड जानेवाले मार्ग विगत दो दिन से बंद था। इसके कारण कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र के कूड़े व गंदगी की ढ़ेर शहर में इकट्ठा हो गया था। इसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का रास्ता बंद हो गया था।अब यह मार्ग खुल गया।शुक्त्रवार से अब शहर में इकट्ठा होकर रहे कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
-----------
-------------
--------------
कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र के कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को फेंकने वाले डंपिंग ग्राउंड तक जानेवाले अस्त-व्यस्त मार्ग को गुरुवार को चालू करने की कोशिश की गई।
कर्सियाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -07 के नगर पार्षद श्याम शेर्पा अनुसार गुरूवार नगरपालिका प्रतिनिधियों के दल की पहल पर उक्त मार्ग खोला गया। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के स्वास्थ्य व स्वच्छ विभाग के कर्मचारियों ने नगर पार्षदों में क्त्रमश: श्याम शेर्पा व मोहन राई सहित सेनिटेरी इंस्पेक्टर रमेश सुब्बा के पहल में इस कार्य को अंजाम दिया। स्वास्थ्य व स्वच्छ विभागीय कर्मचारियों में प्रकाश बल,देवेन पाºीन,देवेन बल व प्रेम छेत्री ने सहयोग पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन की चपेट में पड़ने से डंपिंग ग्राउंड जानेवाले मार्ग विगत दो दिन से बंद था। इसके कारण कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र के कूड़े व गंदगी की ढ़ेर शहर में इकट्ठा हो गया था। इसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का रास्ता बंद हो गया था।अब यह मार्ग खुल गया।शुक्त्रवार से अब शहर में इकट्ठा होकर रहे कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
Edited By: Jagran
डंपिंग ग्राउंड जाने वाले मार्ग को खोला गया - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment