संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान टीम
धनघटा से रामपुर बारह कोनी के बीच रामजानकी मार्ग जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। धनघटा चौराहे से पश्चिम जाने वाले रामजानकी मार्ग पर आए दिन जाम व दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। 15 किमी मार्ग पर बने बड़े -बड़े गड्ढे जानलेवा बने हैं। दुल्हापार, पौली, रामपुर बारहकोनी आदि स्थानों पर सड़के धंस गयी है। सड़क पर गड्ढों में जलजमाव व कीचड़ से भारी वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है।
धनघटा चौराहे से पश्चिम रामजानकी मार्ग की दुश्वारियों की सूरत नजर आने लगती है। बड़े - बड़े गड्ढों में भरे पानी के बीच आए दिन दो पहिया वाहन गिरते रहते हैं। सड़क की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। सड़क पर बने खतरनाक गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं। तीन वर्षों के बीच सड़क की स्थिति सबसे खराब दौर में पहुंच चुकी है। बरसात में सड़क की स्थित और भी विकट हुई। क्षेत्र के श्यामकरन यादव, सूरज, गुलाब चन्द, गंगेश, धर्मेन्द्र, सिंटू, रवि कुमार, उत्तम, अमर नाथ आदि लोगों का कहना है कि सड़क पर प्रति दिन दुर्घटना हो रही है। गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं।
संबंधित खबरें
रामजानकी मार्ग पर आवागमन हुआ मुश्किल - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment