Rechercher dans ce blog

Sunday, October 24, 2021

कल वाराणसी आएंगे पीएम मोदी: जनसभा स्थल पर जाने के लिए देखें यह मार्ग, वाहनों की पार्किंग समेत रूट डायवर्जन के बारे में जानिए - अमर उजाला

सार

इस मार्ग का प्रयोग 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक ही किया जायेगा। इसके उपरान्त यह मार्ग कार्यक्रम की समाप्ति तक बन्द रहेगा।
 

सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को (मेहन्दीगंज निकट राजातालाब) मिर्जामुराद में प्रस्तावित जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। इस मार्ग का प्रयोग 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक ही किया जायेगा। इसके उपरान्त यह मार्ग कार्यक्रम की समाप्ति तक बन्द रहेगा।
विज्ञापन

 
भदोही व मिर्जापुर की ओर से आने वाले वाहन
कछवां रोड-मिर्जामुराद-साधू कुटिया अण्डरपास-बायें सर्विस लेन से होते हुए आएंगे। यही पर पार्किंग स्थल-1, 2, व 3 बनाया गया है। 

चन्दौली, रोहनियां, राजातालाब की तरफ से आने वाले वाहन
रोहनियां-मोहनसराय–राजातालाब- फ्लाईओवर से होकर पार्किंग स्थल-4 तक- सर्विसलेन-पार्किंग स्थल-2 और 3 में खड़े होंगे।

 चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर और शहर से आने वाले वाहन

प्रथम मार्ग- पंचकोशी मार्ग हरहुआ-रामेश्वरम- जंसा-राजातालाब-एनएच- 2 फ्लाई ओवर के नीचे स्थित पार्किंग स्थल-4-भारी वाहन आगे साधु कुटिया अण्डरपास-दाहिने मुड़कर सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-2 और 3 तक

द्वितीय मार्ग- रिंगरोड फेज-2 हरहुआ-रिंगरोड फेज-2 बायीं तरफ वाली लेन-एनएच-2 रिंगरोड फ्लाई ओवर पार्किंग संख्या-4 तक-भारी वाहन आगे साधु कुटिया अण्डरपास-दाहिने मुड़कर सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-2 व 3 पर खड़े होंगे।र्विस लेन-पार्किंग स्थल-2 व 3 पर खड़े होंगे।

इस मार्ग का प्रयोग 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक ही किया जायेगा। इसके उपरान्त यह मार्ग कार्यक्रम की समाप्ति तक बन्द रहेगा।

Adblock test (Why?)


कल वाराणसी आएंगे पीएम मोदी: जनसभा स्थल पर जाने के लिए देखें यह मार्ग, वाहनों की पार्किंग समेत रूट डायवर्जन के बारे में जानिए - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...