Rechercher dans ce blog

Sunday, October 31, 2021

कंचनगढ़ी मई बादामपुर मार्ग पर गड्ढे, लोग परेशान - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, मारहरा (एटा): कंचनगढ़ी से मई बादामपुर को जाने वाला मार्ग काफी समय से जर्जर है। जिससे राहगीरों को इस मार्ग से गुजरना दूभर हो रहा है। सड़क से गुजरने वाले वाहन गड्ढों में फंसकर खराब हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी मार्ग को ठीक नहीं कराया गया है। जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही है।

मारहरा नगरिया मोड़ स्थित गांव कंचनगढ़ी से मई बादामपुर जाने वाला संपर्क मार्ग पिछले पांच वर्षाें से बदहाल पड़ा है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए है। बदहाली के हालात यह हैं कि तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क में छोटा सा भी कोई हिस्सा ऐसा नहीं बचा है जिस पर आसानी से गुजरा जा सके। गांव से आवागमन के लिए ग्रामीणों को दूसरे मार्गों का सहारा लेना पड़ता है। इसे लेकर उन्हें परेशानी के साथ ही वाहनों का भी खर्च अधिक उठाना पड़ता है। जागरूक ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दर्ज कराई है। बावजूद इसके यह सड़क अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। सुबह को स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग ठीक न होने के कारण स्कूली बच्चे देरी से विद्यालय पहुंचते हैं। गांव का यह मार्ग पिछली सपा सरकार में बनवाया गया था। गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण न होने के चलते कुछ ही समय बाद उखड़ गया है। जिसकी लंबे समय बाद मरम्मत नहीं कराई गई है।

-मायाप्रकाश इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से भी मांग कर चुके हैं। उस पर अमल नहीं किया गया है।

--विवेक आर्य

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कंचनगढ़ी मई बादामपुर मार्ग पर गड्ढे, लोग परेशान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...