Rechercher dans ce blog

Sunday, October 31, 2021

बजाज वाड़ी मार्ग हुआ जर्जर, मरम्मत कार्य की अनदेखी, मार्ग से गुजरना मुश्किल - NavaBharat

बजाज वाड़ी मार्ग हुआ जर्जर, मरम्मत कार्य की अनदेखी, मार्ग से गुजरना मुश्किल

वर्धा. पिछले कुछ वर्षों से बजाज वाड़ी मार्ग के मरम्मत कार्य की ओर पूर्णत: अनदेखी की जा रही है़ मार्ग का डामरीकरण पूर्णत: उखड़ने से जगह-जगह गड्ढे तैयार हो गए है़ इस मार्ग से जीएस कालेज, जेबी साइंस कालेज, गांधी ज्ञान मंदिर वाचनालय है़ साथ ही शहर से श्मशान घाट जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है़  मार्ग पर गड्ढों की वजह से काफी परेशानी हो रही है़.

शहर के झांशी रानी चौक से बजाज वाड़ी का यह मार्ग जेबी साइंस कालेज होते हुए यशवंत कालेज से निकलता है़ वहीं बीच से एक मार्ग श्मशान घाट इतवारा की ओर निकलता है़ कई लोग सेवाग्राम स्टेशन जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते है़ं किंतु मार्ग पर पूर्णत: गड्ढे निर्माण हो जाने से नागरिकों को आवागमन करना मुश्किल हो रहा है.

गांधी चौक से शुरू हुआ निर्माण कार्य

पिछले महीने गांधी चौक से मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है़ मार्ग का कार्य काफी धीमी गति से शुरू है़ यह कार्य फिलहाल जेबी साइंस कालेज तक पहुंच गया है़ झांशी रानी चौक से श्मशान घाट की ओर जाने वाले चौराहे का कार्य कब शुरू होने को लेकर सवाल नागरिकों ने उपस्थित किया है. 

मार्ग हमेशा से ही रहती है धूल

मार्ग से अगर ट्रक गुजरता है तो, सर्वत्र धूल फैल जाती है़ साथ ही लोग मार्ग के बाजू में बड़े पैमाने पर कचरा लाकर डाल रहे है़ मार्ग से गुजरते समय धूल एवं गंदगी का सामना करना पड़ रहा है़ अंत्ययात्रा ले जाना कठीन हो जाने से नागरिकों में रोष है़ मार्ग की परेशानी जल्द से जल्द दूर करने की मांग की जा रही है. 

दुर्घटनाग्रस्त हो रहे मार्ग के वाहन

मार्ग पर स्ट्रीट लाइट दूर लगे हुए है, जिससे रात के समय मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है़ इस दौरान कुछ जगह मार्ग पर गि‍ट्टी फैली है़ गड्ढे नहीं दिखाई देने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लोग हादसे के शिकार हो रहे है़ नागरिकों की निरंतर शिकायतों के बावजूद भी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Adblock test (Why?)


बजाज वाड़ी मार्ग हुआ जर्जर, मरम्मत कार्य की अनदेखी, मार्ग से गुजरना मुश्किल - NavaBharat
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...