Rechercher dans ce blog

Monday, October 4, 2021

बुढ़ई के सरपत्ता गांव में मार्ग रोक वाहनों से लूटपाट - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, मधुपुर : देवघर-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर बुढ़ई थाना क्षेत्र के सरपत्ता गांव के पास रविवार की रात मार्ग अवरुद्ध कर वाहनों से लूटपाट की गई। इस दौरान रांची बरियातू निवासी दिनेश शर्मा व उसके साथी और दूध की गाड़ी के चालक को निशाना बनाया गया। दिनेश शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वे रविवार की रात अपने दोस्त के साथ बैंक के काम से देवघर आ रहा थे। रात एक बजे के बाद वे सरपत्ता जंगल के पास पहुंचे तो देखा कि सड़क पर एक पेड़ कटकर गिरा हुआ है जिस कारण मार्ग अवरूद्ध है। उनकी गाड़ी के आगे एक स्कार्पियो गाड़ी चल रही थी। वह गाड़ी तेजी से वापस मूड़ी और भागने लगी। इससे पहले की वे अपनी कार को मोड़ते 5-7 की संख्या में अपराधी वहां आ गए। वे लाठी व डंडा लिए हुए थे। उन लोगों ने गाड़ी के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शीशा तोड़ने के बाद वे पिटाई करने लगे। उसके बाद उन लोगों ने पैसा मांगा। उन्होंने अपनी जेब से दस हजार निकालकर दे दिया। उसके बाद वे और पैसा मांगने लगे। इसी दौरान एक बदमाश ने मोबाइल व बैग जबरन छीन लिया। इसी बीच एक दूध की गाड़ी वहां आ गई। उस गाड़ी के आते ही बदमाश उस ओर लपके। गाड़ी के चालक की पिटाई की और उसके पास से छह हजार नकद व चांदी का चेन छीन लिया। इसी बीच पुलिस की गश्ती दल वहां आ गई। पुलिस की गाड़ी को आता देख बदमाश मौके पर से भाग निकले। वे जंगल के अंदर घुस गए। पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन वे भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने जंगल के अंदर से लूटा गया दो मोबाइल व बैग बरामद किया। बताया जाता है कि सभ्ज्ञी बदमाश 20 से 25 वर्ष आयू के थे। वे खोरठा भाषा में बात कर रहे थे। वे हाफ पैंट व गंजी पहने हुए थे। कुछ ने गमछा से अपना मुंह ढक रखा था। गाड़ी को क्षतिग्रस्त किए जाने से करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बदमाशों की तलाश में सघन छापेमारी की जा रही है। एक संदिग्ध को थाना लाकर पूछताछ भी किया गया है। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगा है जिसके आधार पर छानबीन जारी है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बुढ़ई के सरपत्ता गांव में मार्ग रोक वाहनों से लूटपाट - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...