Rechercher dans ce blog

Monday, October 4, 2021

कब्रिस्तान की भूमि मार्ग निर्माण मे मिलाए जाने पर मुस्लिम समाज के लोगो ने विरोध प्रदर्शन कर कब्रिस्तान मे दिया धरना - अमर उजाला

ख़बर सुनें

खेकड़ा (बागपत)। नगर में काठा मार्ग स्थित कब्रिस्तान की भूमि को खेकड़ा से सुन्हैडा तक बनाए जाने वाले मार्ग में मिलाए जाने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। इस दौरान विरोध करते हुए लोग कब्रिस्तान में ही धरने पर बैठ गए।
विज्ञापन

खेकड़ा नगर मे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पास मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान के बराबर से किसानों के खेतों तक कच्ची चकरौड निकल रही है। इससे किसान अपने खेतों पर पहुंचते है। अब यह चकरौड पक्के मार्ग में बदलने जा रही है। इस चकरौड पर खेकड़ा काठा रोड से क्षेत्र के गांव सुन्हैडा तक विधायक निधि से काली सड़क बनवाई जाएगी। काली सड़क बनाने के लिए कार्य भी शुरू हो गया है।
सोमवार की सुबह मुस्लिम समाज के अनेक लोग इकट्ठा होकर कब्रिस्तान में पहुंचे। वहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि इस कब्रिस्तान मे नई बस्ती, नालापार बस्ती के मुस्लिम अपने मृतकों के शवों को दफनाते है। खेकड़ा मे काठा मार्ग से क्षेत्र के गांव सुन्हैडा तक विधायक निधि से मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इस मार्ग निर्माण के लिए उनके कब्रिस्तान की भूमि का कुछ हिस्सा मार्ग मे मिलाया गया है। इससे कब्रिस्तान का रकबा घट गया है। कहा कि वह कब्रिस्तान की भूमि को मार्ग निर्माण के लिए नही देंगे। वह सुबह से शाम तक कब्रिस्तान मे धरने पर बैठे रहे। उन्होंने एसडीएम अजय कुमार से मामले मे हस्तक्षेप कर मार्ग निर्माण मे ली गई उनकी कब्रिस्तान की भूमि को वापस निकलवाए जाने की मांग की। इस दौरान हनीफ, शोकत मलिक, गुलफाम, अययूब, महताब, इस्लामुदीन, याकूब, मुसददीलाल, उसमान, वसीम, अमजद खान, फिरोज आदि मौजूद रहे। एडीएम अजय कुमार का कहना है कि तहसीलदार को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।

Adblock test (Why?)


कब्रिस्तान की भूमि मार्ग निर्माण मे मिलाए जाने पर मुस्लिम समाज के लोगो ने विरोध प्रदर्शन कर कब्रिस्तान मे दिया धरना - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...