सिलहरा मार्ग पर सोमवार को फंसा ट्रक। (संवाद) - फोटो : AKBARPUR
ख़बर सुनें
राजपुर। जल निगम ने कस्बे में पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों की खोदाई कर दी है। इससे निकली मिट्टी सड़क पर ही जमा कर दी गई। इसके चलते सिलहरा मार्ग में सोमवार को एक ट्रक फंस गया। करीब पांच घंटे 12 गांवों के ग्रामीणों का आवागमन बाधित रहा।
विज्ञापन
पेयजल योजना के तहत कस्बा में पाइप लाइन बिछाने के लिए की जा रही सड़क की खोदाई लोगों के लिए मुसीबत बनी है। इससे मार्ग संकरा हो गया है। आये दिन हादसे हो रहे हैं। सोमवार को ईंट लदा ट्रक सिलहरा मार्ग में फंसने से पांच घंटे आवागमन बाधित रहा।
इस मार्ग पर थाना, स्कूल, कॉलेज व तीन अन्य निजी शिक्षण संस्थान हैं। ट्रक फंसने से 12 गांवों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। राहगीरों को सिकंदरा व बुधौली मार्ग से 10 से 15 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ा।
स्थानीय निवासी खलील अहमद, टीटू पोरवाल, रज्जन, प्रवेश, रामजीत, गुलबदन कटियार, रामू, वीर सिंह, गोविंद ने बताया कि राजपुर कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर जल निगम पेयजल योजना के तहत कस्बे में भूमिगत पाइप लाइन बिछा रहा है। छह माह से सुस्त रफ्तार से काम चल रहा है।
इससे परेशानी बढ़ रही है। इसी मार्ग से सिल्हरा, देवपुर, दयानतपुर, बनवारीपुर, इंगवारा, कांधी समेत 12 से अधिक गांवों के ग्रामीणों प्रतिदिन आवागमन होता है। वहीं जल निगम के जेई विजय यादव ने बताया कि मार्ग संकरा होने से परेशानी है। एक सप्ताह में काम पूरा करा दिया जाएगा।
पेयजल योजना के तहत कस्बा में पाइप लाइन बिछाने के लिए की जा रही सड़क की खोदाई लोगों के लिए मुसीबत बनी है। इससे मार्ग संकरा हो गया है। आये दिन हादसे हो रहे हैं। सोमवार को ईंट लदा ट्रक सिलहरा मार्ग में फंसने से पांच घंटे आवागमन बाधित रहा।
इस मार्ग पर थाना, स्कूल, कॉलेज व तीन अन्य निजी शिक्षण संस्थान हैं। ट्रक फंसने से 12 गांवों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। राहगीरों को सिकंदरा व बुधौली मार्ग से 10 से 15 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ा।
स्थानीय निवासी खलील अहमद, टीटू पोरवाल, रज्जन, प्रवेश, रामजीत, गुलबदन कटियार, रामू, वीर सिंह, गोविंद ने बताया कि राजपुर कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर जल निगम पेयजल योजना के तहत कस्बे में भूमिगत पाइप लाइन बिछा रहा है। छह माह से सुस्त रफ्तार से काम चल रहा है।
इससे परेशानी बढ़ रही है। इसी मार्ग से सिल्हरा, देवपुर, दयानतपुर, बनवारीपुर, इंगवारा, कांधी समेत 12 से अधिक गांवों के ग्रामीणों प्रतिदिन आवागमन होता है। वहीं जल निगम के जेई विजय यादव ने बताया कि मार्ग संकरा होने से परेशानी है। एक सप्ताह में काम पूरा करा दिया जाएगा।
सिलहरा मार्ग पर फंसा ट्रक, पांच घंटे बाधित रहा 12 गांवों के लोग का आवागमन - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment