Rechercher dans ce blog

Friday, October 29, 2021

आखिर बाइपास मार्ग कब होगा गड्ढामुक्त - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर को सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश जारी किया है। इसका असर तहसील क्षेत्र में भी कहीं-कहीं देखने को मिल रहा है लेकिन बाजार की सबसे महत्वपूर्ण बाइपास मार्ग की बदहाली को दूर करने की कोई कवायद होता नजर नहीं आ रही है। इससे लोगों में निराशा व्याप्त है।

नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ही बाजार स्थित है। इससे बाजार से होकर बड़े वाहनों के गुजरने पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कभी-कभी जाम को हटने में घंटों लग जाता है। इससे आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजार में अनवरत लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लगभग 40 फीसद लोग बाइपास मार्ग का उपयोग करते हैं। आवागमन के बोझ के चलते मार्ग पूरी तरह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। प्रदेश सरकार ने जब सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश जारी किया तो क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी फैल गई थी कि चलो इसी बहाने मार्ग की बदहाली भी दूर हो जाएगी। लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित समय के पूरा होने में अब सिर्फ एक पखवारे का समय बचा है। फिर भी बाइपास मार्ग के नवनिर्माण या मरम्मत की कोई कवायद होती नजर नहीं आ रही है। लोगों का मानना है कि अगर इस मार्ग का पुर्ननिर्माण करके उसको चौड़ा कर दिया जाता और बड़े वाहनों का डायवर्जन बाइपास मार्ग से कर दिया जाता तो मुख्य मार्ग में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाता। लेकिन बाईपास मार्ग के पुर्ननिर्माण की कौन कहे मरम्मत की कवायद भी होता नजर नहीं आ रही है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


आखिर बाइपास मार्ग कब होगा गड्ढामुक्त - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...