मैखुरा के ग्रामीणों ने लोनिवि गौचर के अंतर्गत सड़क जयकंडी-मैखुरा को पीएमजीएसवाई के अधीन करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि की लापरवाही के चलते यह मार्ग सही नहीं बन पाया है। वहीं ग्रामीणों ने निर्माणाधीन लंगासू-मैखुरा मोटर मार्ग से मैखुरा के अन्य तोकों को भी जोड़ने की मांग की है।
ग्राम प्रधान हेमंती देवी के नेतृत्व में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल से मिले ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दस से अधिक गांवों को जोड़ने वाले पंद्रह किमी लंबा जयकंडी-मैखुरा मोटर मार्ग लोनिवि की लापरवाही के चलते यातायात के लिए सुगम नहीं बन पाया है। ऐसे में पीएमजीएसवाई फेज तीन के तहत सड़क हस्तांतरित कर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण किया जाए। जिससे मार्ग यातायात के लिए सुगम हो सके। वहीं पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सड़क लंगासू-मैखुरा से मैखुरा मंदिर, तल्ला मैखुरा, जाबर, मल्ला धल सहित अन्य तोकों को भी जोड़ा जाए। जिससे अधिक जनसंख्या को सड़क का लाभ मिल सके। जिस पर ईई बीएन गोदियाल ने ग्रामीणों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मिलने वालों में पूर्व छात्र संघ महासचिव देवी प्रसाद मैखुरी, उमेश डिमरी सहित कई लोग शामिल थे।
जयकंडी-मैखुरा मार्ग को पीएमजीएसवाई में करें शामिल - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment