Rechercher dans ce blog

Saturday, October 30, 2021

युवक की मौत नाराज ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम - दैनिक जागरण

अमेठी : शुक्रवार को रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को घटना से नाराज लोगों ने अमेठी -सुलतानपुर मार्ग जाम कर दिया। पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा। शाम को किसी तरह जाम खुला तो आवागमन शुरू हुआ।

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत के बाद शनिवार को शव घर पहुंचा। परिवारजन शव को लेकर अमेठी सुलतानपुर मार्ग पर आने लगे तो पुलिस ने रोक दिया। पुलिस से परिवारजनों की झड़प हुई। झड़प के बाद भी पुलिस ने शव को उठाने नहीं दिया। इसके बाद परिवारजन शव को घर पर छोड़कर अमेठी सुलतानपुर मुख्य मार्ग पर आकर बैठ गये। इसी बीच सैकड़ों ग्रामीण भी गये और मार्ग जाम कर दिया। पुलिस और ग्रामीणों में कई बार हुई झड़प, देर शाम खुला रास्ता।

एसडीएम व सीओ ने किया समझाने का प्रयास

एसडीएम संजीव मौर्या व सीओ अर्पित कपूर ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं माने। पिता वंश बहादुर सिंह ने प्रशासन से पचास लाख का मुआवजा, घर के एक व्यक्ति को नौकरी व आरोपितों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से बात करवाए जाने की मांग की। सीओ व एसडीएम ने जिलाधिकारी को मांगपत्र भेजने की बात कही और कहाकि जो विधिसम्मत होगा, वह मांग मानी जायेगी।

बंद कमरे में पीडि़त पिता से हुई बात

मार्ग जाम नहीं हटने पर दो घंटे बाद एडीएम सुशील प्रताप सिंह और एएसपी विनोद पांडेय मौके पर आये। दोनों अधिकारियों ने मृतक के पिता को कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन, बात नहीं बनी। शाम को विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह मौके पर आये। बंद कमरे में बीस मिनट तक परिवारजनों से बात की गई। इसके बाद पिता आश्वासन से संतुष्ट हो गये पर अन्य लोग नहीं माने। देर शाम तक मार्ग जाम रहा।

हत्या का मुकदमा

पिता की तहरीर पर दिलीप सिंह, अरविद सिंह, मनोज सिंह, विशाल उर्फ अंकुर सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, आदित्य सिंह, अविनाश सिंह, पवन सिंह और आकाश सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

दो दिन में मुख्यमंत्री से पीड़ित पिता की होगी मुलाकात

विधायक प्रतिनिधि ने सभी घायलों का निजी खर्च पर मेदांता में इलाज का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री से मृतक के पिता को दो दिन में समय लेकर मिलाकर सहायता राशि व अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। पिता के सामने ही मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

नियमानुसार होगी प्रभावी कार्रवाई

एडीएम ने कहाकि राजस्व विभाग से जुड़ी जो भी मांगे हैं। उस पर नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। परिवारजनों की जो मांग हैं। वह उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

एएसपी ने कहाकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। नौ लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। घायलों के इलाज की भी व्यवस्था कराई गई है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


युवक की मौत नाराज ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...