Rechercher dans ce blog

Saturday, October 30, 2021

वनदेवी धाम मार्ग का निर्माण तत्काल कराया जाए पूरा - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मऊ। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में शनिवार को जिलास्तरीय उद्योग बंधु एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इसमें औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा की सड़क मरम्मत के संबंध में चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उक्त सड़क की मरम्मत नियमानुसार कराई जा चुकी है।
विज्ञापन

मिट्टी भराई का शेष कार्य प्रगति पर है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वनदेवी धाम को जाने वाले मार्ग का कार्य तत्काल पूर्ण कराएं। औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि औद्योगिक इकाईयों से कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं आई है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 40 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित कर दी गई है। जिनमें 113.13 लाख मार्जिन मनी सम्मिलित है। जिसमें आठ आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा छह आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाई बैंक द्वारा कर दी गई है। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत 400 लाभार्थियों का प्रशिक्षण उद्यमिता विकास संस्थान सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा संपन्न करा लिया गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 101 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में भेज दिया गया है, तथा 18 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति/वितरण की कार्यवाई विभिन्न बैंको द्वारा की गई है। जिसमें 62.25 लाख की मार्जिन मनी सम्मिलित है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 72 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको में प्रेषित है। 12 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति की कार्यवाई बैंकों द्वारा की गई है। जिसमें 38.25 लाख की मार्जिन मनी सम्मिलित है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 250 लाभार्थियों का जिसमें बढ़ई, नाई, दर्जी, लोहार, टोकरी बुनकर, सोनार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, कुम्हार में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया गया है। औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा के नाला एवं पानी की निकासी के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा समिति को बताया गया कि औद्योगिक आस्थान के गेट से जिला चिकित्सालय गेट तक नाले का निर्माण स्लोप नहीं होने के कारण बनवाना संभव नहीं है।
समिति द्वारा समस्या का समाधान करने के लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मऊ द्वारा समुचित कार्यवाई करने की मांग की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भानू प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी केहरी सिंह, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट आशुतोष राय, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, सगीर अहमद उपायुक्त उद्योग आदि शामिल रहे।

Adblock test (Why?)


वनदेवी धाम मार्ग का निर्माण तत्काल कराया जाए पूरा - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...