Rechercher dans ce blog

Saturday, October 2, 2021

बहराइचः तालाब में तब्दील हुआ रेहुआ मंसूर मार्ग - Hindustan हिंदी

बहराइच। संवाददाता

जहां एक तरफ सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ विभागीय जिम्मेदार गड्ढा युक्त सड़कों को अनदेखा कर राहगीरों की समस्या का मखौल उड़ाते नज़र आ रहे हैं।

महसी तहसील मुख्यालय से 50 मीटर पहले महसी- बहराइच मुख्य मार्ग से सिपहिया प्यूली को जाने वाला पीडब्ल्यूडी संपर्क मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। जो जिला मुख्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग से सिपहिया प्यूली, टांड़, खजुरिहा, वोदहा, सरयू पुरवा, रेहुआ मंसूर होते हुए कठाहीघाट रामगांव व रोड को जोड़ता है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग बनाई गई इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों राहगीरों आवागमन निरन्तर बना रहता है, लेकिन महसी - बहराइच मुख्य मार्ग से संपर्क मार्ग पर उतरते ही महेश पुरवा में सड़क ने तालाब का रूप ले रखा है।

वाहनों और राहगीरों को कीचड़ भरे घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ता है | जिसमें अक्सर राहगीर व बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इस सड़क की हालत आगे चलकर सिपहिया प्यूली गांव में भी काफी जर्जर है। इस

मार्ग पर यहां की लगभग 15 हजार की आबादी कीचड़ से लबरेज सड़क व गहरे गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है ।

Adblock test (Why?)


बहराइचः तालाब में तब्दील हुआ रेहुआ मंसूर मार्ग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...