Rechercher dans ce blog

Saturday, October 2, 2021

परिक्रमा मार्ग से गाटर पोल अवरोधक हटाने की मांग - Hindustan हिंदी

गोवर्धन। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को गिरिराज परिक्रमा से अवरोधक हटाने की मांग की है। प्रशासन द्वारा गार्डर-पोल लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। इसके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि मांग नहीं मानी तो प्रकरण एनजीटी की ओवर साइड कमेटी में रखा जाएगा।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के चारों ओर रिंग रोड और सर्विस रोड बनाकर मार्ग को नो व्हीकल जॉन घोषित करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे। इस कवायद में प्रशासन की ओर से गोवर्धन के प्रवेश मार्गों पर अवरोधक लगाए जा रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। शुक्रवार ज्ञापन देने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, संजीव खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मनोज लंबरदार, जिला महामंत्री संजीव खंडेलवाल, महामंत्री सुनील पाठक, जिला मंत्री राजकुमार गोयल, विष्णु भगवान शर्मा, शुभम सिंघल एडवोकेट, अनूप शर्मा, चीकू सविता, दीपक, परशुराम आदि उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


परिक्रमा मार्ग से गाटर पोल अवरोधक हटाने की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...