Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 19, 2021

दिल्ली के प्रो जोगिंदर सिंह मार्ग पर सड़क धंसी, पुलिस ने किया रास्ता बंद, लोगों को इस रास्ते से बचकर चलने की सलाह - Hindustan हिंदी

राजधानी दिल्ली के पश्चिमी भाग में स्थित प्रोफेसर जोगिंदर सिंह मार्ग (Prof Joginder Singh Marg) पर सड़क धंसने के बाद रास्ता बंद कर दिया गया है। इसके चलते राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को ट्वीट किया, “ट्रैफिक अलर्ट। प्रो. जोगिन्दर सिंह मार्ग को सड़क के धंस जाने के कारण दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है, कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें।”

बता दें कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 87.9 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। वर्षा के कारण कई स्थानों पर जलजमाव हो गया था।

दिल्ली में 1960 के बाद इस साल अक्टूबर में हुई सबसे ज्यादा बारिश

राजधानी दिल्ली में इस साल अक्टूबर का महीना 1960 में हुई 93.4 मिमी की बारिश के बाद से सबसे ज्यादा बारिश वाला रहा। इस साल शहर में अक्टूबर महीने में अब तक 94.6 मिमी की बारिश दर्ज की जा चुकी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अक्टूबर के महीने में 1910 में 185.9 मिमी बारिश, 1954 में 238.2 मिमी बारिश, 1956 में 236.2 मिमी बारिश और 1960 में 93.4 मिमी की बारिश हुई। यहां 2004 में अक्टूबर में 89 मिमी बारिश हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, रविवार को राजधानी में 87.9 मिमी बारिश हुई, जो कि एक दिन में हुई बारिश के मामले में चौथा रिकॉर्ड है।

दिल्ली में अक्टूबर में केवल एक दिन में 1910 में 152.4 मिमी, 1954 में 172.7 मिमी, 1956 में 111 मिमी बारिश हुई। सोमवार को भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई। 

Adblock test (Why?)


दिल्ली के प्रो जोगिंदर सिंह मार्ग पर सड़क धंसी, पुलिस ने किया रास्ता बंद, लोगों को इस रास्ते से बचकर चलने की सलाह - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...