दो दिन तक हुई भारी बरसात के बाद सोमवार मध्य रात्रि को क्वांसी जोगियो सम्पर्क मार्ग पर पहाड़ी का मलबा सड़क पर आ जा गया। इससे मार्ग बंद हो गया।इससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीणों की नगदी फसलें मंडी और बाजारों तक नहीं पहुंच पायी। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
सोमवार मध्य रात्रि को जोगियों के पास पहाड़ी धंसने से मलबा सड़क पर आ गया। जिससे मार्ग रात को ही बंद हो गया। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी। क्वांसी जोगियो मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हो जाने से ग्रामीण घरों में कैद होकर रह गए। ग्रामीण बलिराम, भगत सिंह, भाव सिंह, जयपाल सिंह, सब्बल सिंह का कहना है कि दो दिन हुई बारिश के बाद मार्ग पर मलबा आ गया।इससे मार्ग के बन्द हो जाने से खेत से मंडी ले जाने को निकाली गयी नकदी फसल खराब हो गयी है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों ने लोनिवि से जल्द मार्ग खोलने की मांग की है। जिससे क्षेत्र के लोग अपनी नगदी फसलों को साहिया, विकासनगर मंडी व बाजारों तक पहुंचाया जा सके। लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अभियंता एमएस बेडवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही जेसीबी मलबा साफ करने को भेज दी गयी है। देर शाम तक मार्ग खुलने की संभावना है।
क्वांसी जोगियों मार्ग मलबा आने से मार्ग बंद - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment