मंदिर निर्माण रोकने पर थे नाराज
दूनी/टोंक. दूनी के आवां मार्ग पर एक जने की ओर से अतिक्रमण करने की शिकायत करने पर पर राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण कार्य पुलिस की ओर से बंद कराने से नाराज महिला-पुरुषों ने गुरुवार टोड़ा का गोठड़ा प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में शिरकत कर लौट रहे विधायक हरीशचन्द्र मीणा के काफिले को रोक मंदिर निर्माण शुरू कराने की गुहार की। उल्लेखनीय है कि मोहल्ले के ही एक जने की ओर से अतिक्रमण की शिकायत के बाद पुलिस की ओर से मंदिर निर्माण कार्य रोकने के बाद विधायक मीणा के आवां-दूनी मार्ग से गुजरने की सूचना पर नाराज मोहल्लेवासी मंदिर निर्माण स्थल के बाहर खड़े हो गए। इसके बाद जैसे ही विधायक मीणा का काफिला आया महिला-पुरुष पुलिस की कार के बाद आई विधायक की कार के सामने आ गए। कार रोके जाने के बाद पुरुषों ने तो विधायक से मंदिर निर्माण शुरू कराने की मांग की, जबकि महिलाएं विधायक की कार के आगे डटी रही। इसके बाद देवली पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट एवं थानाप्रभारी रमेशचंद मीणा ने महिला-पुरुषों को सड़क के किनारे कर दिया। इसके बाद विधायक का काफिला पन्द्रह मिनट बाद रवाना हुआ। गौरतलब है कि गत दिनों सरपंच रामअवतार बलाई ने आधारशिला रखकर राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराया था, वहीं आयोजित समारोह में भूमि दान करने वाले दूनी निवासी भामाशाह का भी सम्मान कर मौजूद ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण में सहयोग करने का आश्वासन दिया था।
मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीने
महिला-पुरुषों की ओर से अचानक काफिले को रोके जाने पर विधायक कार से नीचे उतर वार्ता करने लगे। इस दौरान उनका ध्यान फोटो ले रहे और वीडीयो बना रहे मीडियाकर्मियों की गया। विधायक ने मीडीयाकर्मियों के मोबाइल छीनने शुरू कर दिए। इस दौरान विधायक मीणा ने दो मीडियाकर्मियों सहित तीन जनों के मोबाइल छीनकर अपने समर्थकों को दे दिए। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने सम्बंधित चेनल एवं अखबार का हवाला देकर मोबाइल देने की गुहार लगाई, लेकिन वह रवाना हो गए। इसके बाद प्रधान जाट एवं विधायक के निजी सहायक को बताए जाने के करीब एक घंटे बाद मीडियाकर्मियों के मोाबाइल दूनी थानाप्रभारी ने वापस लौटाए।
ग्रामीणों ने आवां मार्ग पर विधायक का काफिला रोका - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment