Rechercher dans ce blog

Monday, October 4, 2021

श्रावस्ती-धन्नीपुरवा चौबेडीह मार्ग बदहाल हुआ - Hindustan हिंदी

गिरंटबाजार। संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बरसात में कटी सड़कों की वर्षों बाद भी मरम्मत कराई जाने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। इससे बदहाल सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है।

विकास क्षेत्र जमुनहा के नानपारा गिरंट मार्ग के धन्नीपुरवा चौराहे से चौबेडीह को जाने वाला मार्ग विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता की भेंट चढ़ गई है। पिछले वर्ष बरसात में इस मार्ग की सड़क कई स्थानों पर कट गई थी लेकिन सड़क की मरम्मत आज तक नहीं कराई गई है। धन्नीपुरवा चौराहे से चौबेडीह होते हुए भाकलापुल से होकर बाबागंज मल्हीपुर मार्ग के सांईगांव चौराहे पर एक सड़क निकली है। ग्रामीण क्षेत्र की यह सड़क कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि। इस सड़क से हर रोज दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। इकलौता मार्ग होने से सुबह से लेकर देर रात तक इस सड़क पर लोगों का आना जाना बना रहता है। इसी मार्ग से चलकर लोग जमुनहा तहसील व ब्लाक मुख्यालय पहुंचते हैं। लेकिन पिछली बरसात में चौबेडीह पुल के पास सड़क कट गई थी। इसी तरह से धन्नीपुरवा चौराहे से मोंगला लहौर गांव तक पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई है। लोगों का कहना है कि सड़क बदहाल है जिस पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। कटी सड़क के पास बड़े वाहनों के पलटने की पूरी संभावना रहती है। लेकिन फिर भी लोग मजबूरी में इस सड़क पर आवागमन करते हैं। क्षेत्र वासी रमेश कुमार यादव, रक्षाराम आर्या, सतगुरु प्रसाद आर्या, पहलवान खां, असगर अली, संदीप कुमार जायसवाल, दिनेश चंद्र जायसवाल, मंटू यादव, कुलदीप त्रिपाठी आदि लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


श्रावस्ती-धन्नीपुरवा चौबेडीह मार्ग बदहाल हुआ - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...