Rechercher dans ce blog

Monday, October 4, 2021

रामजानकी मार्ग की बदहाल पर भड़के ग्रामीण, किया प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

पौली। हिन्दुस्तान संवाद

संतकबीरनगर के पौली क्षेत्र के मड़पौना में सोमवार को रामजानकी मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सड़क की बदहाली दूर कर सड़क निर्माण कराने की मांग की। इस मार्ग पर आए दिन वाहन फंसते हैं। सोमवार को दोपहर में भी एक ट्रक फंस गया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग बदहाल है। राम जानकी मार्ग पर बने खतरनाक गड्ढों में आए दिन लोड़ गाड़िया फंसती रहती हैं। इससे जहां एक से दो किमी. तक गाड़ियों की लम्बी लाईन लग जाती है। वहीं राहगीरों का आवागमन कई घण्टे प्रभावित रहता है। गन्तव्य स्थान तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। सबसे खराब स्थिति छह किमी. के दायरे में मड़पौना, पौली, दूल्हापार अमौली व रामपुर बारहकोनी के चौराहों के पास है।

सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरने के कारण लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है। राहगीरों का पैदल चलना मोहाल हो गया। प्रदर्शनकारियों ने विभागीय व जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द से जल्द मरम्मत कराने की माँग की। इस मौके पर कमलचन्द, सुग्रीव, रविंदर, कुंन्दन, पंकज यादव, चन्दन, सजीवन, लालबाबू , जसई, शिवम, सौरभ, परमेश्वर आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


रामजानकी मार्ग की बदहाल पर भड़के ग्रामीण, किया प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...