चेक डेम बनाने दिया आश्वासन, मार्ग के लिए तैयार किया जाएगा रोड मेप
मार्ग व पुलिया निर्माण के लिए जनपद में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मंडला. भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन नारायणगंज और बोरिया के ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग, पुलिया निर्माण को लेकर जनपद पंचायत में धरना प्रदर्शन कर नारायणगंज जनपद पंचायत मुख्य कार्यपाल अधिकारी के नाम सौपा है। बताया गया कि पोषक ग्राम बोरिया के ग्वारी रैयत नारायणगंज से 4 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आजादी के बाद भी इस गांव मेें आवागमन का कोई साधन नहीं है। आपातकालीन सेवा, स्वास्थ्य सुविधा, एम्बुलेंस समेत अन्य वाहन इस ग्राम तक नहीं पहुंच पाते है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान लोगों को अपनी जान हथेली में रखकर इस ग्राम से आना जाना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में स्कूल नहीं होने के कारण यहां के बच्चों को दूसरे गांव के स्कूल जाना पड़ता है। बारिश के दौरान बच्चों को इस नाले को पार करने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्राम के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्राम का विकास नहीं हो पा रहा है। यदि ग्राम बोरिया और नारायणगंज के बीच बने इस नाले पर स्टाप डेम बना दिया जाए तो आवागमन सुलभ हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों की परेशानी दूर हो जाएगी।
समस्या का निकला समाधान:
संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जनपद मुख्य कार्यपाल अधिकारी, उपयंत्री को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद चेक डेम बनाने का आश्वासन अधिकारी द्वारा दिया गया। वहीं नारायणगंज तहसीलदार द्वारा इस मार्ग का नया रोड मेप तैयार कर किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों को कुछ राहत मिली।
ये रहे मौजूद :
ग्राम बोरिया की मूलभूत समस्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। जिसके लिए ग्रामीण और भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मार्ग निर्माण, पुलिया निर्माण की मांग के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवा संगठन कार्यकर्ता सूरज उईके अमर सिंह मरावी, जितेन्द्र कुलस्ते दुर्गेश सिंगरोरे लोधी दुर्गेश उईके, काशी, ओम प्रकाश, विरान, बबलू सोयम, सोमनाथ छात्रपाल मरावी, चंदन उइके , लोहारमन उईके, सुख चेन मार्को रेवा सिह उईके रामदयाल उद्दे, राम कुमार, लामू सिह, शंकर लाल गोठरियाँ रवि मार्को, रेवत वरकड़े, सुनील ऊईके, मातृ शक्ति से सरोज बाई, मीरा बाई मुन्नी बाई समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
मार्ग व पुलिया निर्माण के लिए जनपद में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment