Rechercher dans ce blog

Friday, November 26, 2021

बिहार-बक्सर मार्ग पर 12 घंटे जाम - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पाटन। उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग व प्रयागराज राजमार्ग को जोड़ने वाले बिहार-बक्सर मार्ग पर शुक्रवार को सड़क के गड्ढों में दो ट्रकों के फंसने से 12 घंटे आवागमन प्रभावित रहा। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। क्रेन से ट्रकों को गड्ढों से निकाले जाने के बाद दोपहर तीन बजे आवागमन सामान्य हो सका।
विज्ञापन

बिहार-बक्सर मार्ग पर दिन रात ओवरलोड खनिज पदार्थ भरे ट्रक दौड़ते हैं। इससे मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो गया है। भटखेरवा गांव के पास सड़क में बड़े गड्ढे होने से शुक्रवार सुबह तीन बजे गिट्टी और मौरंग लदे दो ट्रक धंस गए। इसके बाद चार पहिया व भारी वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सुबह होते सड़क पर दोनों ओर कई किलोमीटर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने सुमेरपुर और भगवंतनगर से वाहनों का रूट डायवर्जन कराया। जाम लगने के कारण रोडवेज बसों को भी रास्ता बदलकर निकलना पड़ा। स्कूली वाहन छात्रों को स्कूल नहीं पहुंचा सके। ट्रकों को निकालवाने में पुलिस घंटों जूझती रही। बाद में दो क्रेन बुलाकर दोपहर तीन बजे वाहनों को निकाला गया। गड्ढों में मिट्टी भरवाकर जाम में फंसे वाहनों को एक-एककर आगे निकाला गया। 12 घंटे जाम से यात्री बेहाल रहे।
बीते एक वर्ष से बिहार-बक्सर मार्ग का रखरखाव न किए जाने से 23 किमी की दूरी में दर्जनों जगह गड्ढे हैं। बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर की ओर से आने वाले वाहनों को लखनऊ, फैजाबाद की ओर जाने के लिए यह मार्ग सहूलियत भरा है। ऐसे में इस मार्ग पर छोटे व भारी वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन है। शासन व प्रशासन की लापरवाही से ध्वस्त हुए इस मार्ग पर वाहनों का फंसना आम बात है। दो-चार घंटे का जाम इस मार्ग पर आए दिन बना रहता है।

Adblock test (Why?)


बिहार-बक्सर मार्ग पर 12 घंटे जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...