Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

मार्ग निर्माण के लिए 304.65 लाख स्वीकृत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छह किमी स्वीकृत पाली-सरूणा मोटर मार्ग का विधायक मनोज रावत ने विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। मार्ग निर्माण के पहले चरण के लिए 304.65 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2022 तक मार्ग का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। जिपं सदस्य विनोद राणा ने कहा कि क्षेत्र के सबसे दूरस्थ गौंडार गांव के लिए स्वीकृत मार्ग का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। सांसद प्रतिनिधि के रूप में मौजूद दिनेश उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार दूरस्थ गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है। वहीं, पीएमजीएसवाई के एई सुरेंद्र मोहन ने बताया कि मार्च 2022 तक मार्ग के पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मोटर मार्ग के भूमि पूजन में ब्लॉक प्रमुख स्वेता पांडे, नपं अध्यक्ष विजय राणा, ग्राम प्रधान सुभाष रावत, संदीप पुष्पवाण, योगेंद्र नेगी, प्रेमलता, चंडी प्रसाद, क्षेपं सदस्य बृजेश पंत आदि शामिल थे। संवाद
विज्ञापन

Adblock test (Why?)


मार्ग निर्माण के लिए 304.65 लाख स्वीकृत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...