Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

वीआइपी मार्ग, पर सड़क बदहाल - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग से बाईपास और ग्रेटर फरीदाबाद की अहम कनेक्टिविटी वाली सेक्टर-15ए-16ए विभाज्य सड़क की हालत खराब है। यह सड़क सेक्टर-15ए, 16ए, आगे जाकर सेक्टर-14-17 को जोड़ती हुई बाईपास तक जाती है। हजारों वाहन चालक जर्जर सड़क की वजह से परेशान हैं, लेकिन इसकी अधिकारियों को परवाह नहीं है। बारिश के बाद तो सड़क काफी जर्जर हो गई है। टूटी सड़क पर वाहन चलने के साथ धूल उड़ती है। अधिकारी दावा करते रहे कि जल्द मरम्मत होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब यह सड़क फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अधीन आ गई है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द काम शुरू होगा, लेकिन कब से होगा, यह नहीं पता। अधिकारी भी आते-जाते रहते हैं

इस सड़क से अधिकारियों का भी आवागमन खूब होता है। इसी सड़क किनारे जिमखाना क्लब है। इसके बगल में जिला उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के निवास भी हैं। दूसरी ओर मेट्रो अस्पताल जाने वाली सड़क भी है। आगे 14-17 के चौराहे से एक सड़क सेक्टर-12 को भी जाती है। करीब दो किलोमीटर लंबी पूरी सड़क जर्जर है। आसपास रहने वाले लोग धूल उड़ने से काफी परेशान हैं। ग्रेटर फरीदाबाद की कनेक्टिविटी के लिए आगरा नहर पर कई पुल बना दिए हैं, लेकिन सेक्टरों से होकर गुजरने वाली सड़कों की हालत खराब है। ये बन जाएं तो राहत मिलेगी।

-निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रधान कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर फरीदाबाद कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। सबसे अधिक खतरा रात को रहता है। अंधेरे में टूटी सड़कों पर सफर करना दुर्घटना को आमंत्रण देना है।

-बीरेंद्र गौड़, सेक्टर-15ए ऐसी जरूरी शिकायतों पर तो तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। अधिकारी भी इसी शहर में रहते हैं और रोज टूटी सड़कों से ही गुजरते हैं।

-डीसी गर्ग, प्रधान, नार्थ विग, सेक्टर-15ए आरडब्ल्यूए इस सड़क को बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। टेंडर खुल चुके हैं। जल्द वर्क अलाट कर काम शुरू करा दिया जाएगा।

-रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


वीआइपी मार्ग, पर सड़क बदहाल - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...