Rechercher dans ce blog

Monday, November 22, 2021

संपर्क मार्ग पर लगीं 30 सोलर लाइटें - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सहारनपुर। उद्योग बंधु की बैठक में की मांग पूरी होना शुरू हो गई हैं। सोमवार को पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र के संपर्क मार्ग पर करीब 30 सोलर लाइटें लगाई। इसके लिए आईआईए के सदस्यों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का आभार जताया है।
विज्ञापन

हाल ही में हुई उद्योग बंधु की बैठक में आईआईए सहित अन्य संगठनों ने औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी से सामने रखा। इनमें से एक समस्या का निराकरण होना शुरू हो गया है। पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र के संपर्क मार्ग पर सोलर लाइटें लगना शुरू हो गई हैं। इस पर आईआईए के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना ने इसके लिए जिलाधिकारी का आभार जताया है। उन्होंने और उद्यमी अनूप खन्ना ने सोलर लाइटों का सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने संपर्क मार्ग पर गड्ढे भरने के लिए गिटटी एवं मिट्टी डलवाने की भी मांग की। उन्होंने कहा इससे पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों का आवागमन सुगम होगा। आरके धवन, प्रियेश गर्ग, सुनील सैनी, सागर भटनागर, अक्षय पुंडीर, अमित देवरानी, सिद्धार्थ धवन, युद्धवीर सिंह, हुकम चंद सैनी, संजय यादव, शिवम, गौरव गुप्ता, डॉ. एसके उपाध्याय, आकाश जाटव, विनोद राणा आदि ने भी आभार जताया है।

Adblock test (Why?)


संपर्क मार्ग पर लगीं 30 सोलर लाइटें - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...