Rechercher dans ce blog

Monday, November 22, 2021

उच्च हिमालय में सेला तक मार्ग खुलने से मिली राहत - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, धारचूला: विगत पैंतीस दिनों से बंद चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-सोबला मार्ग के उच्च हिमालय में नागलिंग से सेला तक खुलने से थोड़ी राहत मिल चुकी है। दर और छिरकिला में बंद मार्ग नहीं खुलने से उच्च हिमालयी दारमा का अभी भी तहसील मुख्यालय धारचूला से सम्पर्क बहाल नहीं हो सका है ।इस दौरान दारमा में फंसे वाहनों को निकालने और सामान लेने चालक और ग्रामीण दारमा रवाना हो चुके हैं। पहले दिन दारमा में फंसे दस वाहन उच्च हिमालय के प्रवेश द्वार दर के निकट तक पहुंचा दिए गए हैं।

बीते माह 17 से 19 अक्टूबर की भारी बारिश के दौरान दारमा मार्ग बंद हो गया था। मार्ग बंद होने तथा उच्च हिमालय में हिमपात होने के कारण माइग्रेशन करने वाले ग्रामीणों ,पर्यटकों और सरकारी कर्मियों को हैलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर धारचूला लाया गया। उच्च हिमालय से लेकर मध्य हिमालय में छिरकिला बांध स्थल पर मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने से दारमा गए पशु और पशुपालक भी फंस गए। इस मार्ग को खोलने के लिए जिलाधिकारी ने केंद्रीय लोनिवि और बीआरओ को सख्त निर्देश दिए। निर्देशों के तहत दस नवंबर तक मार्ग खोलना था। विभाग समय पर मार्ग नहीं खोल सके।

केंद्रीय लोनिवि विभाग ने बीते दिनों नागलिंग से सेला तक उच्च हिमालय में स्थानीय लोगों की मदद से छह किमी पैदल मार्ग तैयार किया। पैदल मार्ग बनने के बाद ग्रामीण अपने जानवरों के साथ जान जोखिम में डाल कर धारचूला पहुंचे। केंद्रीय लोनिवि ने बताया कि उच्च हिमालय में नागलिंग से सेला तक मोटर मार्ग खोल दिया गया है। अब दर से लेकर ढाकर तक वाहन चलने लगे हैं। दर के पास लगातार भूस्खलन होने के कारण यहां पर मार्ग खुलने में कुछ समय लग सकता है। वहीं छिरकिला के पास मार्ग खुलने में अभी चार से पांच दिन लगने वाले हैं।

उच्च हिमालय में मार्ग ,खुलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण सामान लेने दारमा रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा मार्ग बंद होने से दारमा में पचास से अधिक वाहन फंसे हैं। जिसमें पर्यटक वाहन भी शामिल हैं। सेला और नागलिंग के मध्य मार्ग खुलने पर चालक भी रवाना हो चुके हैं। उच्च हिमालय में फंसे वाहन दर तक पहुंचने लगे उच्च हिमालय में कभी भी मौसम खराब होकर भारी हिमपात हो सकता है। भारी हिमपात होते ही यह मार्ग छह माह के लिए बंद हो जाएगा। फंसे सामान और वाहन को फिर मई माह से पूर्व लाना संभव नहीं है। जिसे देखते हुए चालक दुग्तू,ढाकर ,दांतू पहुंच कर अपने वाहन दर के पास लाने लगे हैँ ताकि दर के पास मार्ग खुलने के बाद दर से धारचूला तक बर्फबारी से मार्ग बंद होने के आसार नहीं हैं। पैंतीस दिनों से दारमा में फंसे वाहन अब दर के पास खड़े रहेंगे । दर के पास मार्ग खुलने के बाद ही वाहन धारचूला तक आ पाएंगे। दर के पास लगातार हो रहे कटाव और पानी स्रोत निकलने से मार्ग खुलने में कम से कम एक पखवाड़े का समय लगने के आसार हैं। बीते दिनों एयरलिफ्ट कर धारचूला लाए गए ग्रामीण भी अपना सामान और फसल राजमा, पलथी लेकर दर के पास तक पहुंचा रहे हैं।

--------

उच्च हिमालय में सेला से नागलिंग तक मोटर मार्ग खुल चुका है। दर के पास मार्ग खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। छिरकिला में भी मार्ग खोला जा रहा है। जल्दी ही दर से धारचूला के बीच मार्ग खुलने के आसार हैं। इसके लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन मानीटरिग कर रहा है।

एके शुक्ला , एसडीएम धारचूला

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


उच्च हिमालय में सेला तक मार्ग खुलने से मिली राहत - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...