Rechercher dans ce blog

Monday, November 22, 2021

दैजीमांडा-पौड़ीखाल मार्ग का निर्माण जोरों पर - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बच्छणस्यूं के गांवों की वर्षों पुरानी सड़क की मुराद पूरी हो रही है। दैजीमंाडा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग का निर्माण तेजी से हो रहा है जिससे ग्रामीणों की राह आसान हो रही है। इधर, विधायक भरत सिंह चौधरी ने निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया है। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं।
विज्ञापन

ग्राम पंचायत निषणी, बंगोली, खांकरा व नवासू के मरगांव, सुनाऊं, पौड़ीखाल, पणधारा, कलेथ, चाम्यूं, ढिंगणी, ढमणी, कपलखील के ग्रामीणों की समस्या जल्द ही दूर होने वाली है। गांवों के लिए स्वीकृत पांच किमी दैजीमांडा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। लगभग तीन किमी सड़क का कटान होने साथ ही इस पर बुकिंग वाहन भी संचालित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी आलम सिंह चौहान, पुष्कर सिंह बिष्ट, गणेश बिष्ट, बीरेंद्र लाल, मोहन सिंह रौथाण का कहना है कि तीन दशक से सड़क की मांग हो रही थी जो अब पूरी होने लगी है। मार्ग की कटिंग मरगांव के पास होने के साथ ही छोटे वाहन भी पहुंच रहे हैं। इससे ग्रामीणों को आधा से एक किमी ही पैदल नापना पड़ रहा है। इधर, विधायक भरत सिंह चौधरी ने निर्माणाधीन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने बताया कि सबकुछ ठीक रहा तो मार्च 2022 तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

Adblock test (Why?)


दैजीमांडा-पौड़ीखाल मार्ग का निर्माण जोरों पर - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...