साउथ के सेक्टरों को अब नई पहचान मिलेगी। इन सेक्टरों में भी शुरुआती सेक्टरों की तरह रौनक होगी। यूटी प्रशासन ने विकास मार्ग पर 7.5 किलोमीटर एरिया को ग्रीन एफिशिएंट कॉरीडोर के तौर पर डेवलप करने की तैयारी कर ली है।
बलवान करिवाल, चंडीगढ़
साउथ के सेक्टरों को अब नई पहचान मिलेगी। इन सेक्टरों में भी शुरुआती सेक्टरों की तरह रौनक होगी। यूटी प्रशासन ने विकास मार्ग पर 7.5 किलोमीटर एरिया को ग्रीन एफिशिएंट कॉरीडोर के तौर पर डेवलप करने की तैयारी कर ली है। इसका प्लान तैयार कराया जा रहा है। मास्टर प्लान में भी न्यू एडीशन के तौर पर इस जगह को रिजर्व रखा गया था। अब प्रशासन साउथ के सेक्टरों के लिए यहां मार्केट, बैंक्वेट हॉल और कई चीजें डेवलप करेगा। संबंधित डिपार्टमेंट को यह प्लान तैयार करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह नई डेवलपमेंट इसलिए भी खास होगी क्योंकि यहां बनने वाली सभी बिल्डिग ग्रीन एफिशिएंट होंगी। मास्टर प्लान-2031 में इस पूरे एरिया को ग्रीन एफिशिएंट बनाना प्रस्तावित किया गया है। यह पूरा एरिया विकास मार्ग पर सेक्टर-41, 42, 43, 44 के सामने डेवलप होगा। इंटर स्टेट बस टर्मिनस-43 (आइएसबीटी) के सामने यह ठीक वैसे डेवलप होगा जैसे सेक्टर-17 के सामने सेक्टर-22 की मार्केट है। हालांकि प्रशासन मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह भी तैयारी कर रहा है कि यह मार्केट पहले से बनी शहर की सभी मार्केट से अलग हो। यह मध्य मार्ग जैसी न हो। वाहनों के फेर से बचाने के लिए कुछ खास प्लानिग की जा रही है। वॉकिग एरिया ज्यादा मिले इस पर विचार किया जा रहा है। न्यू लेक भी बनेगी आकर्षक
अब प्रशासन का फोकस साउथ के सेक्टरों में भी नई चीजें डेवलप करने पर है। सेक्टर-42 न्यू लेक को भी जीवंत किया जा रहा है। यहां बोटिग शुरू करने की तैयारी है। साथ ही सुखना लेक की तरह एम्यूजमेंट पार्क भी डेवलप किया जाएगा। यह इसलिए ताकि बच्चों के साथ फैमिली यहां फन और पिकनिक के लिए आएं। साउथ के सेक्टरों को नजदीक ही ऐसी जगह मिले जहां परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकें। इसलिए न्यू लेक को इस लिहाज से तैयार किया जा रहा है। अभी तक यह लेक ज्यादातर वीरान ही रहती है। लेक पर आर्ट और कल्चरल इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे।
Edited By: Jagran
विकास मार्ग पर 7.5 किमी एरिया में डेवलप होगा ग्रीन एफिशिएंट कॉरीडोर - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment