Rechercher dans ce blog

Monday, November 1, 2021

वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : राष्ट्रीय राजमार्ग 135 सी लालगंज के बस्तरा मोड़ से हलिया होते हुए जड़कुड़ स्थित मध्यप्रदेश के बार्डर तक 49 किमी संपर्क मार्ग का लगभग पांच किमी का हिस्सा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में पड़ने से संपर्क मार्ग नहीं बन पाया। इससे लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अभयारण्य क्षेत्र में पड़ने से संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। क्षतिग्रस्त मार्ग पर स्थित रपटे भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

करोड़ों रुपये की लगात से राष्ट्रीय राजमार्ग सी का निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन वन्यजीव अभयारण्य में संपर्क मार्ग का करीब पांच किमी पड़ने से वन विभाग द्वारा संपर्क मार्ग का मोरंगीकरण करने से कार्यदायी संस्था को रोक दिया गया। सबसे ज्यादा बडौही गुर्गी मार्ग जर्जर हो चुका है। अभयारण्य क्षेत्र की सड़क की गिट्टी पूरी तरह से बिखर गई है। मीरजापुर डिपो की सरकारी रोडवेज बस सवारियों को लेकर इस क्षतिग्रस्त मार्ग से आती है। इसी प्रकार हलिया मतवार संपर्क मार्ग का भी हिस्सा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में पड़ने से कार्य नहीं हो पा रहा है। जबकि संपर्क मार्ग के लिए क्षेत्र के राहुल प्रताप सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, मनोज शर्मा, अजय सिंह, कमलेश कुमार आदि ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन आज तक संपर्क मार्ग के लिए कोई आश्वासन नहीं मिला। इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने बताया कि हलिया मतवार मार्ग के मोरंगीकरण के लिए स्टीमेट भेजा गया है। शासन से धन मिलने पर मोरंगीकरण का कार्य कराया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...